Menu Close

बरेली : हिन्दूबहुल क्षेत्र में मुहर्रम का ताजिया ले जाने में बाधा आने से हिन्दुओं ने पुराने पीपल वृक्ष के तने को कोटा

३२ वर्षाें से इस समस्या के कारण होता था विवाद !

बरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां के हिन्दुबहुल क्षेत्र से पिछले ३२ वर्षाें से मुसलमानों के मुहर्रम त्योहार के समय शोभायात्रा निकाली जाती है । उसमें ऊंचा ताजिया ले जाया जाता है । उसकी ऊंचाई के कारण मार्ग में पुराने पीपल वृक्ष की शाखा बाधा बन रही थी, जिससे वहां विवाद भी होते थे । ताजिया ले जाने हेतु प्रतिवर्ष यहां ३० फीट लंबा तता ४ फीट गहरा गढ्ढा खोदकर शोभायात्रा आगे बढती थी । इसे देखते हुए इस वर्ष हिन्दुओं ने बाधा बन रही पीपल की शाखा काट डाली ।

१. इस समस्या के समाधान हेतु पहले स्थानीय पार्षद अनीस सकलैनी तथा भाजपा पदाधिकारी संजीव मिश्रा में बातचीत हुई, उसके उपरांत हिन्दुओं की सहमति से इस पीपल वृक्ष की शाखा काट दी गई । जहां से ताजिया ले जाया जाता था, वह मार्ग संकरा था, तब भी मुसलमान इसी मार्ग से ताजिया ले जाने का जानबूझकर हठ कर रहे थे । उसके कारण होनेवाले तनाव के कारण वृक्ष की शाखा तोडी गई ।

२. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पीपल का यह वृक्ष २५० वर्ष पुराना है । उसे लगकर ही एक मंदिर है । इससे पूर्व यहां कोई समस्या नहीं थी; परंतु सडक के नवीनीकरण के कारण सडक की ऊंचाई बढने से ताजिया ले जाते समय पीपल के वृक्ष की शाखाएं बाधा बनने लगीं ।

३. भाजपा पदाधिकारी संजीव मिश्रा ने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस एवं प्रशासन की मध्यस्थता से अनेक बैठके हुईं । यह क्षेत्र ८० प्रतिशत हिन्दूबहुल है । हमने दोनों समुदायों में सर्वसम्मति कराने का प्रयास किया तथा बातचीत के उपरांत शाखा तोडने का निर्णय लिया गया ।

स्रोत: हिन्दी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *