Menu Close

मुहर्रम में ताजिया जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध

मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। ADM (सिटी) अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाये जो भी जुलूस निकाले जाएं, वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं।जुलूसों में किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र, धारदार हथियार और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें, शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जायें उस पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाए।

गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें, तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दें। जिससे त्वरित कार्यवाही करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके।मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती

बैठक में उपस्थित शान्ति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बातें रखी गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी नगर ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही शांति समिति के सदस्य को भी तत्काल प्रभाव से अफवाहों का खंडन करने को कहा है।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटो पर चूना छिड़काव, नालों की साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण और छुट्टा पशु सड़को पर इधर उधर न घुमे और लाइट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

स्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *