‘हिंदू जनजागृति समिति’ और ‘शिवसेना आध्यात्मिक आघाड़ी’ ने की मुख्यमंत्री से भेट !
पंढरपुर (जिला सोलापुर) – आषाढ वारी दो दिन पर ही है, फिर भी श्रीक्षेत्र पंढरपुर शहर में शराब और मांस की दुकानें खुली हुई हैं। इससे वारकरियों की भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए आषाढ़ी वारी के समय में शराब और मांस की दुकानों को तुरंत बंद किया जाए, ऐसी मांग शिवसेना आध्यात्मिक आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष ह.भ.प. अक्षय महाराज भोसले और हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री मा. एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर की। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को तुरंत शराब और मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया। इस मौके पर हिंदू जनजागृति समिति के श्री. रमेश पांढरे और सनातन संस्था के श्री. हिरालाल तिवारी उपस्थित थे। आषाढ़ी वारी के संदर्भ में प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री मा. एकनाथ शिंदे श्रीक्षेत्र पंढरपुर आए थे। उस समय ह.भ.प. अक्षय महाराज भोसले और श्री. सुनील घनवट ने उनसे मुलाकात कर यह मांग की।
इस संदर्भ में श्री. सुनील घनवट ने कहा, “वास्तव में पहले भी कई बार हिंदू जनजागृति समिति और वारकरी संप्रदाय ने पंढरपुर, देहू, आळंदी, पैठण सहित सभी तीर्थक्षेत्रों को शराब और मांस मुक्त करने के संबंध में ज्ञापन दिया है। वारकरी संप्रदाय ने भी इस मांग का कई बार पीछा किया है। केवल यात्रा के समय ही ऐसे बंदी के आदेश निकलते हैं और उनका पालन भी प्रशासन ठीक से नहीं करता। इसलिए इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेकर प्रशासन को आदेश देना चाहिए।” इस मौके पर श्री. सुनील घनवट ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत से मुलाकात कर वारकरियों के विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की।