Menu Close

किसी विशिष्ट दलको नहीं; अपितु, हिंदूहित और राष्ट्रहित ध्यानमें लेकर ही मतदान करें ! – श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदू जनजागृति समिति

ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या , कलियुग वर्ष ५११५

द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनमें वर्ष २०१४ में होनेवाले चुनावके विषयमें प्रस्ताव

श्री. रमेश शिंदे, <br/>हिंदू जनजागृति समितिके, राष्ट्रीय प्रवक्ता
श्री. रमेश शिंदे, हिंदू जनजागृति समितिके, राष्ट्रीय प्रवक्ता

रामनाथी, गोवा (विद्याधिराज सभागृह) – २०१४ के चुनावमें हिंदुत्वनिष्ठोंकी रणनीति इस विषयके चर्चासत्रमें अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनमें उपस्थित पूरे देशके हिंदुत्वनिष्ठोंने प्रस्ताव पारित करते समय एकमतसे घोषित किया कि, जो राजनीतिक दल लोकसभा चुनावमें हिंदुविरोधी, राष्ट्रविरोधी, भ्रष्ट शक्तियोंको अवसर देगा, उसे विरोध करेंगे और जो राजनीतिक दल चुनावके घोषणापत्रमें हिंदुहितको प्रधानता देगा, उसीको समर्थन देंगे । आज अल्पसंख्यकोंके मतके लिए उनकी चापलूसी करनेवाले सभी राजनीतिक दलोंको, हिंदुओंका वोटबैंक बनाकर हिंदू बहुसंख्यकोंकी शक्तिका भान कराएंगे । जो हिंदुहितका काम करेगा, वही देशपर राज करेगा, यह नया नारा होगा ।

हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेशजी शिंदे ने इन प्रस्तावोंका वाचन करते समय आगे कहा,

१. किसी राजनीतिक दलके घोषणापत्रपर निर्भर न रहकर चुनावकी पार्श्‍वभूमिपर हिंदुहितकी एवं राष्ट्रहितकी दृष्टिसे अपना घोषणापत्र बनाकर वह सर्व राजनीतिक दलोंको भेजेंगे । जो दल इसे सहमति देकर अपने घोषणापत्रमें समाविष्ट करेगा एवं चुनावके पश्‍चात कार्यान्वित करनेका वचन देगा, अन्यथा सत्ता छोडनेसे सहमत होगा, उसे ही हिंदू मतदान करें ।

२. हिंदुओंकी मतपेटी बनाकर प्रत्येक हिंदूको मतदानके लिए प्रेरित करेंगे । इस मतपेटीके आधारपर यदि हम किसी स्थानपर किसीको विजयी नहीं कर सकते, फिर भी हिंदूद्रोहियोंको चुनावमें पराजित तो कर ही सकते, यह संदेश राजनीतिक दलोंको दीजिए । इससे राजनीतिक दलोंको भान होगा कि हिंदू जागृत हो रहे हैं तथा वे मांग भी कर रहे हैं । यही ऊर्जा हमें हिंदू राष्ट्रतक पहुंचाएगी ।

३. भाजपाने कल ही घोषित किया है कि इस चुनावमें राममंदिर हमारा विषय नहीं होगा । इसलिए अब हिंदुत्ववादी नया नारा लगाएं जो नहीं हमारे राम का, वह नहीं हमारे काम का ।

४. मुंबईके प्रदेशाध्यक्षके लिए भाजपा अधिवक्ता आशीष शेलारका विचार कर रही है । एक वरिष्ठ संपादकने मुझे एक पत्र दिया जो अधिवक्ता शेलारने महाराष्ट्रके मुख्यमंत्रीको पत्र भेजा था । उसमें लिखा था, जैसे मुसलमानोंको हज यात्राके लिए अनुदान दिया जाता है, वैसे ही ईसाइयोंको जेरुसलेम जानेके लिए अनुदान दिया जाए । अधिवक्ता शेलारको वैष्णोदेवीकी यात्राके लिए जानेवाले हिंदुओंके प्रति प्रेम नहीं उमडा ।

५. भाजपा शासित नागपुर महापालिकाने विज्ञापन दिया था जिसमें लिखा था कि नागरिकोंकी मांगपर नागपुर रेल्वेस्थानकको हजरत बाबा सय्यद मोहमद्दीन, नामकरण करनेका प्रस्ताव केंद्रको भेजा जानेवाला है । इसपर यदि किसीका आक्षेप हो, तो तुरंत सूचित करें । भाजपाको इसके लिए डॉ. हेडगेवार अथवा प.पू. गोळवलकर गुरुजीका स्मरण नहीं हुआ ।

हिंदुत्ववादियो, संख्याकी अपेक्षा श्रीकृष्णसे समीपता बढाएं

श्री. रमेश शिंदे बोले, महाभारतके युद्धके पूर्व अर्जुन तथा दुर्योधन दोनों ही श्रीकृष्णसे मिलने गए थे । तब दुर्योधनने श्रीकृष्णसे अगणित सेना मांगी; परंतु अर्जुनने श्रीकृष्णका साथ मांगा । आज गोवामें दो स्थानोंपर अधिवेशन चल रहा है । एक संख्या मांग रहा है और दूसरा श्रीकृष्णका साथ मांग रहा है । हम भक्ति, शक्ति और अपने कार्यपर श्रद्धा रखेंगे । किसी भी राजनीतिक दलके सामने भीख मांगनेकी आवश्यकता नहीं है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *