Menu Close

मुहर्रम की शोभायात्रा हिन्दूबहुसंख्यक क्षेत्र में ले जाने का विरोध करने पर धर्मांधों की ओर से हिन्दुओं पर आक्रमण

बरेली (उत्तरप्रदेश) के गोसगंज क्षेत्र की घटना

५ घायल, एक का स्वास्थ्य चिंताजनक

बरेली (उत्तरप्रदेश) – मुहर्रम के जुलूस के दौरान गलत रूट का विरोध करने पर मुस्लिम युवकों ने हिंदू परिवार पर हमला कर दिया। शुक्रवार रात को टार्च की रोशनी में हिंदू परिवार के लोगों की गिनती की। इसके बाद 100 से अधिक हमलावर घर में घुस गए। पथराव, तोडफोड और मारपीट की।

हमले में घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। देर रात गांव पहुंची पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

टार्च की रोशनी मार रहे थे आरोपित

गौसगंज के बेनीराम गंगवार ने बताया कि रात 11 बजे युसूफ व बख्तावर ने कई बार उनके घर में टार्च की रोशनी मारी। उस समय समझ नहीं पाए गए कि दोनों आरोपित ऐसा क्यों कर रहे हैं। कुछ देर तक दोनों दुस्साहस करते रहे तो विरोध किया।

पत्थर फेंककर तोडे खिडकी दरवाजे

इतने में युसूफ व बख्तावर के साथ भीड़ ने घर पर हमला कर दिया। दरवाजे तोड़ दिए, पत्थर फेंककर खिड़कियां आदि तोड़ दीं। बेनीराम, रेवीराम, उनकी बेटी दिव्या, तेजराम, सोमपाल पर लाठी, डंडों से प्रहार किए। इस बीच एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस पहुंची, मगर हमलावर काबू में नहीं आए।

इस बीच एसपी मानुस पारीक भी पहुंच गए। थानों से पुलिस बुलाई गई, तब आरोपितों में भगदड़ मची। घेराबंदी करके पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया।

परंपरा का विरोध करने पर किया हमला

बेनीराम ने बताया कि मुहर्रम पर आयोजक ताजियों का जुलूस नए रास्ते से ले जा रहे थे। उन्होंने कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ नई परंपरा का विरोध किया था। इसी रंजिश में हमला किया गया।

एसपी ने बताया कि उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *