-
विरोध शेख हसीना की सरकार का, पर हिंदुओं को निशाना बना रहे इस्लामी कट्टरपंथी
-
हिंदुओं को घरों से निकालकर पीटा
-
हिंसा के बीच 27 जिलों में निशाने पर अल्पसंख्यक
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देकर भागने के बाद देश के अंदर हिंदुओं के ऊपर अत्याचार शुरू हो गया है। बांग्लादेश में जगह-जगह पर हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय पर हमले की खबरें आ रही हैं। बांग्लादेश से आ रही रिपोर्ट से पता चलता है कि हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया है। इस्कॉन और काली मंदिर पर हमले हुए हैं, जिसके बाद हिंदुओं को जान बचाने के लिए छिपना पड़ा है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रंगपुर से हिंदू काउंसलर काजल रॉय की उपद्रवियों ने हत्या कर दी।
And the genocide of Hindus by IsIamists in #Bangladesh continues…
They're openly burning the Hindu's houses, kiIIing them, abducting women……Forget condemning, so called seculars are rejoicing it…#AllEyesOnBangladeshiHindus pic.twitter.com/FcmLDZ5GNa
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 5, 2024
उपद्रवियों ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर हमले के साथ ही अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। राजधानी ढाका में स्थित भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की गई है। कम से कम दो हिंदू पार्षदों की हत्या की खबर है। काजल रॉय के अलावा रंगपुर जिले में अवामी लीग के हराधन रॉय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीएनएन-न्यूज 18 की रिपोर्ट में बताया है कि हराधन रॉय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
इस्कॉन मंदिर पर हमला
हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद की काजल देबनाथ ने बताया है कि तनाव के बीच समुदाय डरा हुआ है। इस्कॉन इंडिया के प्रवक्ता, युधिष्ठिर गोविन्द दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि संस्था के एक मंदिर पर हमला किया गया और मूर्तियों को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन मंदिर में मौजूद तीन लोगों ने भागकर जान बचाई। उन्होंने कहा, मुझे जो सूचना मिली है, उसके अनुसार मेहरपुर (खुलना डिवीजन) में हमारे एक केंद्र को भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों के साथ जला दिया गया। केंद्र में जो तीन श्रद्धालु रह रहे थे, वे किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।
स्रोत : नवभारत टाइम्स