Menu Close

‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’के माध्यम से राष्ट्र और धर्म कार्य करने का हिन्दुत्वनिष्ठों का निर्धार

उपस्थितों को मार्गदर्शन करती हुईं सद्गुरु स्वाती खाडये

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – २४ से ३० जून तक फोंडा, गोवा में हुई वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के लिए गए हिन्दुत्वनिष्ठों की २६ जुलाई को राधाकृष्ण मंदिर के सभागृह में एक बैठक ली गई । इस बैठक में हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति के माध्यम से वर्षभर राष्ट्र एवं धर्म कार्य करने का निर्धार व्यक्त किया गया । प्रारंभ में हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की स्थापना की भूमिका स्पष्ट की । कोल्हापुर में भारी मात्रा में वर्षा होते हुए भी बैठक के लिए २० हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।

सद्गुरु स्वाती खाडये

इस प्रसंग में उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए सद्गुरु स्वाती खाडये ने कहा, ‘‘आनेवाला आपातकाल पंचमहाभूतों के माध्यम से प्रकोप निर्माण करनेवाला है । अनेक संतों ने बताया है कि उस माध्यम से भारी मात्रा में जीवितहानि होगी । जलप्रलय, कोरोना महामारी के माध्यम से हम उसे अनुभव कर ही चुके हैं । इसलिए अब इससे साधना ही हमें तारेगी । इसलिए हमें अपनी साधना के साथ-साथ कुटुंब की भी साधना का दायित्व लेना चाहिए । साधना शीघ्र गति से होने के लिए स्वभावदोष और अहंनिर्मूलन की प्रक्रिया करने से प्रगति शीघ्र होगी ।’’

इस प्रसंग में विविध हिन्दुत्वनिष्ठों ने बताया कि महोत्सव में जाकर आने से उन्हें क्या लाभ हुए, उनमें हुआ परिवर्तन और अब वे धर्मकार्य किस प्रकार करेंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *