Menu Close

प.पू. ईश्वरबुवा रामदासीपर लगाए गए झूठे अपराध तत्काल वापस लें !

ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या , कलियुग वर्ष ५११५

संतोंपर लगाए झूठे अपराधोंके विरोधमें संगठित होनेवाले सांगलीके संगठनोंका अभिनंदन !

प.पू.ईश्वरबुवा रामदासीको हुई अन्याय बंदीका प्रकरण- विविध संगठनोंद्वारा निवेदन

सांगली-भाळवणी – विटा (जनपद सांगली) की एक महिलाद्वारा २ को प्रविष्ट विनयभंगके झूठे अपराध (तकरार) के आधारपर चिंचणी-वांगी पुलिसने प.पू.ईश्वरबुवा रामदासी उपनाम प.पू. दादा महाराज, उनके पिता श्री. महादेव पाटोले एवं पू. मौनी महाराज तीनोंको बंदी बनाया था । इस महिलाद्वारा राजनीतिक विवाद एवं पूर्ववैमनस्यके कारण यह परिवाद प्रविष्ट किया गया है । पुलिसद्वारा यह कार्यवाही एकतरफा है । इसमें प.पू. महाराजको अपना स्पष्टीकरण देनेका कोई अवसर नहीं दिया गया है । अतः शुक्रवार ७ जूनको विविध हिंदूनिष्ठ सामाजिक संगठनोंद्वारा उप जनपदाधिकारी श्री. इथापेको निवेदन देकर प.पू. ईश्वरबुवा रामदासीपर लगाए गए झूठे अपराध तत्काल वापस लेनेकी मांग की गई ।

वर्तमानमें हिंदू संतोंको अपकीर्त करनेका फॅशन ! – ह.भ.प.रमाकांत बोंगाळे महाराज

इस अवसरपर सांगली जनपद वारकरी संप्रदाय संगठनके संगठक ह.भ.प.रमाकांत बोंगाळे महाराजने कहा कि वर्तमान समयमें हिंदू संतोंको अपकीर्त करनेका फॅशन ही हो गया है । कोई भी उठता है तथा हिंदू संतोंपर आलोचना करता है । पुलिसको कार्यवाही करनेसे पूर्व इस संदर्भमें निश्चित पूछताछ करना अति आवश्यक था । इस घटनाके कारण प.पू.ईश्वरबुवा रामदासीrकी जो अपकीर्ति हुई उसका उत्तरदायित्व किसका है ? प्रशासनको इस प्रकरणमें ध्यान केंद्रित कर जो वास्तवमें अपराधी हैं, उनपर तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।
इस अवसरपर पतंजली योग समितिके श्री.श्याम वैद्य, श्री शिव प्रतिष्ठानके श्री.सचिन पवार, माई घाटके स्वामी समर्थ मठके श्री .महेशस्वामी, श्री संप्रदायके श्री. प्रकाश गायकवाड, मातंग सेवा संघके जनपदाध्यक्ष श्री निशांत आवळेकर, राज्यउपाध्यक्ष श्री.संदीप चौहान, महिला आघाडीकी उपाध्यक्षा श्रीमती रुक्मिणी मोरे, हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती मधुरा तोफखाने, कु.प्रतिभा तावरे, रणरागिनी शाखाकी श्रीमती गौरी खिलारे, सनातन संस्थाकी श्रीमती भारती बाडगी, श्रीमती स्मिता माईणकरके साथ अन्य संगठनोंके प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसरपर मातंग सेवा संघद्वारा जनपदाधिकारीके नामपर स्वतंत्र निवेदन दिया गया एवं यदि इस प्रकरणमें प.पू.ईश्वरबुवा रामदासीको न्याय नहीं मिला, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेडनेकी चेतावनी दी गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *