Menu Close

सिद्धिविनायक मंदिर न्यास प्रसादकी पुडियोंपर कालावधिका दिनांक छापेंगे !

ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या, कलियुग वर्ष

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा की गई मांगके कारण सिद्धिविनायक मंदिर न्यास प्रसादकी पुडियोंपर कालावधिका दिनांक छापेंगे !

हिंदुओ, इस सफलताके लिए ईश्वरके चरणोमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

मुंबई, ५ जून (वार्ता.) – मुंबईके प्रभादेवीके प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर न्यासद्वारा भक्तोंको लड्डू एवं नारियलकी वडीके रूपमें प्रसादकी पुडिया  वितरित की जाती हैं; परंतु उन पदार्थोंके स्तरके विषयमें भक्तगण अनभिज्ञ रहते हैं । इसलिए यदि किसी समय भक्तोंद्वारा पुडियोंमें खराब हुआ पदार्थ ग्रहण किया गया,  तो उनके स्वास्थ्यको हानि होनेकी संभावना है । अतः हिंदू जनजागृति समितिने मंदिरके न्यासको पत्र लिखकर प्रसादकी पुडियोंपर प्रसाद कितने दिनमें खराब हो सकता है, उसकी समयमर्यादा (एक्स्पायरी डेट) छापनेकी मांग की थी । मंदिर न्यासद्वारा यह मांग स्वीकार करनेका पत्र हिंदू जनजागृति समितिको भेजा गया है । उपर्युक्त समस्यापर कुछ भक्तोंद्वारा हिंदू जनजागृति समितिके साथ वादविवाद भी किया गया था । इस अनुषंगसे हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने सिद्धिविनायक मंदिर न्यासको पत्र लिखा । 'अन्नसुरक्षा एवं दर्जा प्राधिकरण’ के नियमके अनुसार नष्टप्राय पदार्थोंके आच्छादनपर पदार्थ कितने दिनमें खराब होनेकी संभावना है, इस संबंधमें समयमर्यादा घोषित (declare) करना अनिवार्य है ।

इसके अनुसार सिद्धिविनायक मंदिर न्यासद्वारा प्रसादकी पुडियोंपर समयमर्यादा छापना आवश्यक है, ऐसा इस पत्रमें अंकित किया गया था । अतः समितिद्वारा बारंबार स्मरणपत्र भी भेजे गए; परंतु न्यासद्वारा कोई प्रतिसाद नहीं मिला । इसपर श्री. वटकरने न्यासके श्री. मंगेश शिंदेको पत्र भेजकर सूचित किया । श्री. शिंदेने समितिको पत्र भेजकर यह बताया कि `इस विषयमें न्यास योग्य सुधार करेगा । उसके लिए प्रसादकी पूडिया बांधनेवाले मशीनमें भी आवश्यक परिवर्तन किए जानेवाले हैं । समितिद्वारा अत्यंत महत्त्वपूर्ण सूचना देनेके संदर्भमें न्यासने समितिके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *