Menu Close

सीएम तक पहुंचा विंध्यवासिनी मंदिर अधिग्रहण मामला

ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या, कलियुग वर्ष

मां विंध्यवासिनी

मां विंध्यवासिनी

मीरजापुर, (उत्तरप्रदेश) – धर्माथ कार्यमंत्री आनन्द सिंह ने मंदिर के संबंध में डीएम द्वारा चालीस बिंदुओं पर शासन को भेजी गई रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए फाइल मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी है । प्रशासन का कहना है कि इस पर अब मुख्यमंत्री की सहमति की जरूरत है । अगर मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगा दी तो ६१ साल से विंध्य पंडा समाज द्वारा संचालित मंदिर पंडों के हाथ से निकल जाएगा ।

मां विंध्यवासिनी मंदिर में हर वर्ष लगभग चालीस से पचास लाख भक्त दर्शन-पूजन को आते हैं । इस दौरान मंदिर की व्यवस्था का संचालन विंध्य पंडा समाज व विंध्य विकास परिषद करता है । इसमें विंध्य पंडा समाज का अध्यक्ष पंडा समाज व विंध्य विकास परिषद का अध्यक्ष डीएम होता है। दोनों नवरात्र सहित पूरे वर्ष में परिषद के खाते में लगभग दो करोड़ से अधिक की आमदनी होती है । इसी तरह पंडा समाज को ८०-९० लाख की आमदनी होती है । इसमें पंडा समाज मंदिर के श्रृंगार व पूजन की व्यवस्था करता है जिसमें प्रतिदिन लगभग १५ हजार रुपया खर्च होता है । अगर मंदिर के ट्रस्ट की व्यवस्था व अधिग्रहण की कार्रवाई हो गई तो जहां विंध्याचल के दस हजार से अधिक परिवारों की रोजी-रोटी छिन जाएगी वहीं पंडा समाज की दशा खराब हो जाएगी ।

डीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर मंदिर का अधिग्रहण हो गया तो श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने के साथ ही मंदिर का विकास होगा। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर पंडा समाज आक्रोशित हो गया है। शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के साथ हवन-पूजन व न्यायालय जाने की भी तैयारी शुरू है ।

मां विंध्यवासिंनी मंदिर अनादि काल से है । यहां के रहने वाले पंडा पूजा-पाठ करते चले आ रहे हैं। १९५२ में आपसी सहमति से विंध्य पंडा समाज का गठन हुआ । पंडा समाज स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मतदान द्वारा अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित मंदिर व्यवस्था प्रमुख व सदस्यों का चुनाव करता है । यही मंदिर की व्यवस्था का संचालन करते हैं। वहीं दूसरी ओर १९८२ में विंध्य विकास परिषद का गठन हुआ । इसका अध्यक्ष डीएम, उपाध्यक्ष एसपी व सचिव सिटी मजिस्ट्रेट होता है । इसके खाते का संचालन अलग होता है । इसमें दानपात्र में चढ़ने वाला चढ़ावा [रुपया व आभूषण] जमा होता है । इससे परिषद मंदिर की बिजली, सफाई, कर्मचारियों के वेतन आदि की व्यवस्था करता है ।

सीएम तक पहुंचा विंध्यवासिनी मंदिर अधिग्रहण मामला

धर्माथ कार्यमंत्री आनन्द सिंह ने मंदिर के संबंध में डीएम द्वारा चालीस बिंदुओं पर शासन को भेजी गई रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए फाइल मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी है । प्रशासन का कहना है कि इस पर अब मुख्यमंत्री की सहमति की जरूरत है । अगर मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगा दी तो ६१ साल से विंध्य पंडा समाज द्वारा संचालित मंदिर पंडों के हाथ से निकल जाएगा ।

मां विंध्यवासिनी मंदिर में हर वर्ष लगभग चालीस से पचास लाख भक्त दर्शन-पूजन को आते हैं । इस दौरान मंदिर की व्यवस्था का संचालन विंध्य पंडा समाज व विंध्य विकास परिषद करता है । इसमें विंध्य पंडा समाज का अध्यक्ष पंडा समाज व विंध्य विकास परिषद का अध्यक्ष डीएम होता है । दोनों नवरात्र सहित पूरे वर्ष में परिषद के खाते में लगभग दो करोड़ से अधिक की आमदनी होती है । इसी तरह पंडा समाज को ८०-९० लाख की आमदनी होती है । इसमें पंडा समाज मंदिर के श्रृंगार व पूजन की व्यवस्था करता है जिसमें प्रतिदिन लगभग १५ हजार रुपया खर्च होता है । अगर मंदिर के ट्रस्ट की व्यवस्था व अधिग्रहण की कार्यवाई हो गई तो जहां विंध्याचल के दस हजार से अधिक परिवारों की रोजी-रोटी छिन जाएगी वहीं पंडा समाज की दशा खराब हो जाएगी ।

डीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर मंदिर का अधिग्रहण हो गया तो श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने के साथ ही मंदिर का विकास होगा । प्रशासन की इस कार्यवाई को लेकर पंडा समाज आक्रोशित हो गया है । शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के साथ हवन-पूजन व न्यायालय जाने की भी तैयारी शुरू है ।

मां विंध्यवासिंनी मंदिर अनादि काल से है । यहां के रहने वाले पंडा पूजा-पाठ करते चले आ रहे हैं । १९५२ में आपसी सहमति से विंध्य पंडा समाज का गठन हुआ । पंडा समाज स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मतदान द्वारा अध्यक्ष, मंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित मंदिर व्यवस्था प्रमुख व सदस्यों का चुनाव करता है । यही मंदिर की व्यवस्था का संचालन करते हैं । वहीं दूसरी ओर १९८२ में विंध्य विकास परिषद का गठन हुआ । इसका अध्यक्ष डीएम, उपाध्यक्ष एसपी व सचिव सिटी मजिस्ट्रेट होता है । इसके खाते का संचालन अलग होता है । इसमें दानपात्र में चढ़ने वाला चढ़ावा [रुपया व आभूषण] जमा होता है । इससे परिषद मंदिर की बिजली, सफाई, कर्मचारियों के वेतन आदि की व्यवस्था करता है ।

स्त्रोत : दैनिक जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *