ज्येष्ठ शुक्ल २, कलियुग वर्ष ५११५
विद्याधिराज सभागृह, श्री रामनाथ मंदिर, गोवा : भारत रक्षा मंचके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. ओमप्रकाश गुप्ताजीने भारतमें हिंदुओंके प्रति हो रहा सौतेला व्यवहार विषयपर मार्गदर्शन करते हुए कहा, हिंदू धर्मियोंको ईसाई एवं मुसलमानोंसे नहीं, अपितु विश्वासघाती हिंदुओंसे अधिक धोखा है । सोनिया गांधीके नेतृत्वमें काँग्रेसने हिंदुओंके बच्चोंका भविष्य नष्ट करनेका षड्यंत्र रचा है । हिंदुओ, यदि आप अपने बच्चोंका भविष्य बचाना चाहते हैं, तो इस लोकसभा चुनावमें काँग्रेसको सत्ताच्युत करें ।
आगे श्री. ओमप्रकाश गुप्ताजीने कहा,
१. वर्ष २००६ से २०१२ तक सरकारी नौकरियोंमें ९३ प्रतिशत हिंदू थे; परंतु काँग्रेसने मार्च २०१३ में सरकारी नौकरियोंमें हिंदुओंकी संख्या घटाकर ८९.४५ प्रतिशत कर दी और मुसलमानोंकी संख्या ४.५ प्रतिशतसे बढाकर १३ प्रतिशत कर दी । काँग्रेस सरकारने सच्चर समितिकी अनुशंसा (मांगें) स्वीकार कर हिंदुओंके साथ प्रत्येक स्थानपर सौतेला व्यवहार करनेकी ठान ली है ।
२. काँग्रेसकी नीतियोंके कारण महाविद्यालयमें ईसाई और मुसलमानोंको ५० प्रतिशत अंक होनेपर भी प्रवेश मिल जाता है; परंतु हिंदुओंके बच्चोंको ९० प्रतिशत अंक होते हुए भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता है ।
३. अल्पसंख्यकोंके बच्चोंको उद्योग आरंभ करनेके लिए ऋणकी केवल ५ प्रतिशत राशि स्वयं जुटानी पडती है । इसके विपरीत हिंदुओंके बच्चोंको १५ से १७ प्रतिशत राशि जुटानी पडती है । यह ऋण भी अल्पसंख्यकोंको ३ प्रतिशत ब्याजपर मिलता है; जबकि हिंदुओंको १० से १२ प्रतिशत ब्याजपर मिलता है ।
४. काँग्रेस सरकारने सभी क्षेत्रके प्रत्येक विभागकी समितिमें एक अल्पसंख्यक सदस्यकी नियुक्ति करनेकी व्यवस्था की है । इससे अब अल्पसंख्यकोंकी ही पदोन्नतियां हो रही हैं । पुलिस विभागमें मुसलमानोंकी ४.५ प्रतिशत कर दी है ।
५. वर्ष २००७ से केंद्र सरकारने देशमें भारतीय तंत्रशिक्षा संस्था, आयआयएम्, अखिल भारतीय वैद्यकीय परिषद इत्यादि अत्यंत उच्च श्रेणीके कुल ७७ शिक्षा संस्थाओंमे अल्पसंख्यकोंके बच्चोंको नि:शुल्क शिक्षा देनेकी नीति निर्धारित की है । यदि कोई अल्पसंख्यकका बच्चा भारतीय पुलिस सेवा अथवा भारतीय प्रशासकीय सेवा, इन क्षेत्रोंकी परीक्षाके लिए यदि पढाई वर्ग (ट्यूशन) लगाए, तो उसका शुल्क भी काँग्रेस सरकार हिंदुओंकी जेबोंसे भरेगी ।
६. हिंदुओ, उपरोक्त सर्व सूत्र हिंदू विद्यार्थियोंको बताकर उन्हें लोकसभा चुनावोंमें काँग्रेसको मतदान न करनेका आवाहन करें ।