Menu Close

मध्यप्रदेशमें भाजपाके मंत्रीने मांडवी नदीके क्रुझपर युवतियोंका नृत्य देखा !

ज्येष्ठ शुक्ल १, कलियुग वर्ष ५११५

गोवामें भाजपाकी राष्ट्रीय कार्यकारिणीका अधिवेशन चल रहा है । इसी समय यहां द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन चालू है । एक ओर भाजपाके मंत्री युवतियोंका नृत्य देख रहे हैं तथा दूसरी ओर हिंदू अधिवेशनमें हिंदूनिष्ठ 'हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु चिंतन कर रहे हैं !

पणजी (गोवा) – भाजपाके राष्ट्रीय कार्यकारिणीमें सम्मिलित होनेके लिए आए मध्यप्रदेशके नागरी प्रशासन एवं विकासमंत्री बाबूलाल गौरका क्रूझपर युवतियोंका नृत्य देखनेके विषयमें सचित्र समाचार प्रकाशित हुआ है । पक्षके राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंहने कार्यकारिणीमें सम्मिलित होनेके लिए सभी नेताओंको नैतिक आचरणपर ध्यान देनेके लिए सूचित किया है । ( क्या भाजपवालोंमें नैतिकता शेष है, अब यही शोधनका विषय होनेकी संभावना है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

गुरुवारको सायंकाल साढे सात बजे गौर मांडवी नदीके क्रुझपर भ्रमण करने हेतु गए थे । क्रूझपर जिस मंजिलपर नृत्य चल रहा था, उसपर सबसे आगेकी पंक्तिमें वे बैठे थे । उनके समक्ष युवतियां नृत्य कर रही थीं । गौरके साथ साधारण वेशमें पुलिस कर्मचारी भी थे । गौरका छायाचित्र कोई रेखांकित न कर पाए, इस बातपर पुलिस विशेष ध्यान दे रही थी । लगभग २५ मिनट नृत्य देखनेके उपरांत गौर क्रूजके एक गुप्त स्थानपर गए । तत्पश्चात वे एक घंटा क्रुझपर थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *