Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिका धर्मशिक्षणवर्ग लेनेका उपक्रम प्रभावकारी ! – श्री. प्रमोद मुतालिक

ज्येष्ठ शुक्ल १, कलियुग वर्ष ५११५ 

विद्याधिराज सभागृह, श्री रामनाथ देवस्थान, गोवा : दूरदर्शन प्रणाल, चलचित्रपट एवं जालस्थलोंके (वेबसाइटोंके) माध्यमसे हमारे युवक-युवतियोंपर पाश्‍चात्त्य संस्कृतिका आक्रमण बढ रहा है । इस आक्रमणका प्रतिकार करनेके लिए हिंदू जनजागृति  समितिने स्थान-स्थानपर धर्मशिक्षावर्ग चलानेका कार्यक्रम आरंभ किया है, जो प्रभावकारी सिद्ध हुआ है, ये विचार, श्रीराम सेनाके संस्थापक श्री. प्रमोदजी मुतालिकने, पाश्‍चात्य संस्कृतिका आक्रमण कैसे रोकें ?, इस विषयपर व्यक्त किए । 

श्री. मुतालिकजीने कहा,  

१. आज विद्यालयों-महाविद्यालयोंमें अनेक प्रकारके डे मनाए जाते हैं । इन डे संस्कृतियोंके कारण एक दिन इस देशका डेथ डे मनाना पडेगा ।  

२. कर्नाटकमें श्रीराम सेनाने वैलेंटाइन-डेका तीव्र विरोध किया । इस कारण मंगलुरू भागके ८० प्रतिशत महाविद्यालयोंमें ये दिन नहीं मनाए जाते । इसलिए, ३२ महिला मंडलोंने हमें आभारपत्र भी भेजा ।

३. मंदिरोंमें छोटे कपडे पहननेवाली युवतियोंको प्रवेश न करने दिया जाए, इसके लिए श्रीराम सेना प्रयत्न कर रही है । कर्नाटकमें शृंगेरीके शंकराचार्य मंदिरमें युवतियोंके लिए इस प्रकारकी आचार-संहिता लागू की गई है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *