ज्येष्ठ शुक्ल २ , कलियुग वर्ष ५११५
कांग्रेसके अनुसार तथाकथित धर्मनिरपेक्षताकी बार्धा बनी भाजपा अर्थात दूसरी कांग्रेस !
|
शाहनवाज हुसैनद्वारा बताया गया कि भाजपा एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) दल था, है एवं भविष्यमें भी रहेगा । नरेंद्र मोंदी एवं आडवाणीके साथ भाजपाके सभी नेता धर्मनिरपेक्ष हैं । भाजपा धर्मनिरपेक्ष दल है, इस बातका प्रमाणपत्र हमें कांग्रेस अथवा अन्य किसी भी दलद्वारा लेनेकी आवश्यकता नहीं है । ( हिंदुओ, आपका कोई भी त्राता (रक्षक) नहीं है, इस वक्तव्यद्वारा यह ध्यानमें लीजिए ! इसलिए यदि भाजपाकी सत्ता आई, तो हिंदूहितका निर्णय लिया जाएगा, इस बातकी निश्चिती ही नहीं । अतः आगामी चुनावमें हिंदूहितको प्रधानता देनेवाले किसी भी दलके उम्मीदवारको चुनकर हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु प्रयास करना कितना अनिवार्य है, यह ध्यानमें रखें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) मोदीजीके पास नेतृत्व प्रदान किया गया, तो क्या संयुक्त जनता दलके नितीश कुमार भाजपाका समर्थन करेंगे ? इस विषयपर पूछे गए प्रश्नका उत्तर देते समय शाहनवाज हुसैनद्वारा यह वक्तव्य दिया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात