Menu Close

हिंदू समाजके लिए हमें समय देना ही होगा ! – श्री. राजासिंह ठाकुर

श्री. राजासिंह ठाकुर, अध्यक्ष, श्रीराम युवा सेना, आंध्रप्रदेश

ज्येष्ठ शुक्ल ३, कलियुग वर्ष ५११५ 

विद्याधिराज सभागृह, श्री रामनाथ देवस्थान, गोवा : भाग्यनगर (हैदराबाद) स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिरकी रक्षा हेतु जारी संघर्ष इस विषयपर बोलते हुए श्री. राजासिंह ठाकुरने कहा, भाग्यनगरका श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर चारमिनारसे भी प्राचीन है । चारमिनार बनाते समय कारागीरोंने यदि यह मंदिर तोड दिया, तो चारमिनार और अधिक भव्य बन सकती है, ऐसा कुतुबकुलीशाहको सुझाया था; परंतु उस मंदिरको जो हाथ लगाता है, उसका सर्वनाश हो जाता है, इस कारण उसे कोई हाथ न लगाए, ऐसा उसने कारीगरोंसे कहा था । इसलिए भाग्यलक्ष्मी मंदिरको आजतक कोई भी मुसलमान हाथ नहीं लगा पाया है ।

इस बार बकरी ईदके समय होनेवाली गोहत्या रोकने हेतु हमने पुलिसको निवेदन दिया । इसलिए पुलिसने शहरके बाहर ही वाहन जांचना आरंभ किया और एक भी गाय शहरमें नहीं आने दी । इस कारण अकबरूद्दीन ओवैसीके मनमें यह भावना निर्माण हुई कि मुसलमानोंकी बकरी-ईद खराब हो गई । अब हिंदुओंका उत्सव भी अच्छेसे नहीं मनने दिया जाएगा । तभी तो दीपावलीके समय प्रतिवर्षकी भांति भाग्यलक्ष्मी मंदिरकी मरम्मत करते समय ओवैसीने पुलिसमें परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट किया कि हम चारमिनारको हानि पहुंचा रहे हैं । तब भी हमने दीपावली अच्छेसे मनाई । तदुपरांत ओवैसीका मानसिक बल तोडनेके लिए ‘अगर छुआ मंदिरको । हम तुझको औकात तेरी बताऐंगे ।’ ऐसा गाना बनाया । दिनमें अनेक बार ओवैसीको यह सुनना पडता है कि तुम्हें तुम्हारा स्थान दिखा दिया जाएगा ।

आज प्रत्येक नेता नपुंसक बन गया है । प्रत्येकको मत चाहिए । साम्यवादी नेता ही हिंदू राष्ट्रमें बाधा है । आज छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे नेता चाहिए, अन्यथा माथेपर तिलक लगानेके पहले भी हमें सोचना पडेगा । हिंदू धर्ममें जन्म मिलना, अत्यंत पुण्यकी बात है । इस कारण हमारा पहला कर्तव्य भारतकी रक्षा करना है । हिंदू समाजके लिए हमें समय देना ही होगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *