ज्येष्ठ शुक्ल ५, कलियुग वर्ष ५११५
|
रिपब्लिकन दलद्वारा चेतावनी
जिहादी आतंकवादी संगठन लष्कर-ए-तोयबाकी रक्षा पाकिस्तान कर रही है, अपितु आतंकवादी पाककी रक्षा अमरिका कर रही है !
वोशिंग्टन, १४ जून – न्यूयोर्कके रिपब्लिकन दलके संसद सदस्य पीटर किंगद्वारा यह चेतावनी दी गई कि, लष्कर-ए-तोयबाके समान जिहादी आतंकवादी संगठनाओंकी रक्षा पाकिस्तानके गुप्तचर तंंत्र आयएस्आय तथा प्रत्यक्ष पाकद्वारा प्राप्त आर्थिक सहायताकी पूर्तिद्वारा की जाती है । उन्हें आतंकवादी कार्रवाई हेतु सिद्ध किया जाता हैं । अतः भविष्यमें यदि तोयबाद्वारा अमरिकापर आतंकवादी आक्रमण हुआ, तो उसका दायित्व पाकका होगा । (किंगने पाकको चेतावनी देनेकी अपेक्षा अमरिकाद्वारा पाकको प्राप्त होनेवाली सभी प्रकारकी सहायता तथा राजनीतिक संबंध तोडना चाहिए ! साथ ही पाकमें स्थित आतंकवादी निर्माण करनेवाले ५२ प्रशिक्षण तल नष्ट करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
किंगद्वारा यह भी बताया गया कि, तोयबाका ध्यान कश्मीरपर है । इस सूत्रसे भारतके निरपराध नागरिकोंकी तोयबाके आतंकवादियोंद्वारा हत्या की जाती हैं । (जब भारतमें जिहादी आतंकवादी कार्रवाई होती है, तो उस समय चुप बैठनेवाली अमरिका स्वयंके देशमें यह कार्रवाई की जानेकी संभावना उत्पन्न होनेपर अपना मुंह खोल रही है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
न्यूयोर्कके डेमोक्रेटिक दलके संसद सदस्य ब्रायन हिंग्गिंसद्वारा बताया गया कि, इस प्रकारके कुछ प्रमाण प्राप्त हुए हैं कि, भारतमें २६/११ को हुए आक्रमणकी पद्धतिका उपयोग कर अमरिकामें भी आतंकवादी आक्रमण करनेकी सिद्धता तोयबाद्वारा की जा रही है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात