Menu Close

वर्धामें महान क्रांतिकारीयोंपर आधारित चित्रप्रदर्शनी

वर्धा (महाराष्ट्र), २० फरवरी (वर्धा) – राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारीयोंद्वारा उनके प्राणोंकी दी गई आहुतिका फल, अर्थात्वर्तमान स्वतंत्रता !उनके द्वारा राष्ट्रहितके लिए किए गए महान त्यागको विस्मृतकरनेकी कृतघ्नता युवक न करें । सुखमय एवं निद्रित जीवनजीनेकी अपेक्षा उन त्यागमूर्तियोंसमान कार्यरत होनेके हेतुसे हिंदु जनजागृति समितिद्वारा क्रांतिकारीयोंके जीवनपर आधारित विशाल चित्रप्रदर्शनीका आयोजन कुछ दिन पूर्व ही किया गया था । यहांके श्री साईमंदिरमें लगाई गई इस प्रदर्शनीको २ सहस्र राष्ट्राभिमानियोंने भेंट देकर उपक्रमकी प्रशंसा की । इस उपक्रमके लिए श्री. अनुप चौधरी, श्रीमती विजया भोळे, कु. स्वाती निखार, श्री. सुरज खळतकरने सहयोग दिया ।

अभिमत :

१. श्री. अंकित सुतसोनकर – ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि मै क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस के समूहमें हूं । इस उपक्रमसे युवकोंमेंहो रहा अपनी संस्कृतिका विस्मरण आप बढने नहीं देंगे इसकीनिश्चिती लगती है ।

२. श्री. अनंता विनयकुमार सीताफळे – हिंदु जनजागृति समितिद्वारा हिंदु एवं हिंदु धर्मकी रक्षाके लिए जो दायित्व लियागया है, उससे अपना ध्येय पूरा होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है ।अभी आप अकेले हो, परंतु आगे चलकर अनेक लोग आएंगे । युगपुरुष कहते हैं ‘अकेला चला था राहपर, लोग आते रहे, कारवांबना ।’

३. श्री. गणेश वर्मा – क्रांतिकारीयोंने देशप्रेमके लिए दी प्राणोंकी आहुतिका स्मरण करवानेवाली एवं देशप्रेमकी भावना जागृत करनेकी संवेदनशीलतासे युक्त ऐसी यह प्रदर्शनी है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *