ज्येष्ठ शुक्ल ५ , कलियुग वर्ष ५११५
मुसलमानोंके दुबईमें हिंदू संस्कृतिद्वारा दिया गया योगशास्त्र चलता है । वहां सूर्यनमस्कारका प्रशिक्षण देना उन्हें पसंद है । भारतके मुसलमानोंद्वारा योगासनका विरोध है । मध्यप्रदेशके विद्यालयमें सूर्यनमस्कार सिखाना आरंभ करनेपर मुसलमानोंने उसका विरोध किया । इस विरोधाभासको क्या कहें ?
दुबई – यहांके `बुर्ज खलीफा’ नामक विश्वके सर्वाधिक ऊंचे इमारतके सर्वाधिक ऊपरी तल्लेपर योग प्रशिक्षण वर्ग’ का आयोजन किया गया है । इस योग प्रशिक्षणसे लोगोंको शारीरिक दृष्टिसे सुदृढ रहनेकी प्रेरणा मिलेगी । साथ ही ऊंचाईसे खाडीके नगरोंका दर्शन लेनेका अवसर भी प्राप्त हुआ है । २४ दिन चलनेवाले योगसत्रको `योगा ऐट द टॉप’ नाम दिया गया है । योगसत्रका आरंभ १३ जूनसे हुआ है तथा सुबह साढेसात से साढेआठ, यह सत्र एक घंटातक चलेगा । इस शिविरमें सम्मिलित होनेवाले व्यक्तियोंद्वारा प्रथम सूर्यनमस्कार करवाया जाएगा । तदुपरांत विविध योगप्रकार सिखाए जाएंगे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात