Menu Close

वाइल्डवुड (अमरिका) नगरमें तंग कपडे परिधान करनेपर प्रतिबंध

ज्येष्ठ शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५

लोगो, बलात्कारियोंका देश समझे जानेवाले भारतमें भी इस प्रकारका प्रतिबंध लगानेकी मांग करें !

न्यूयोर्क – न्यूजर्सीके वाइल्डवुड नगरमें तंग कपडे परिधान करनेके लिए प्रतिबंध लगाया गया है । इस प्रतिबंधके कारण पैंट, तंग स्कर्ट तथा उत्तान चोली (ब्लाऊज) परिधान कर सार्वजनिक स्थानपर घूम नहीं सकते । हालहीमें वाइल्डवुड महापालिकाद्वारा इस प्रकारका प्रस्ताव सम्मत किया गया है ।

महापौर अर्नेस्ट ट्रोइनोद्वारा बताया गया, तंग पैंट परिधान नहीं कर सकते । तंग वेष परिधान करनेकी पद्धति निर्माण हुई है । उसे नागरिकोंद्वारा आपत्ति ऊठार्ई जा रही हैं । इस प्रकारके असंख्य परिवाद भी प्राप्त हुए थे । मैं फॅशन पुलिस नहीं हूं; अपितु तंग कपडेद्वारा हो रहा अंगप्रदर्शन मुझे व्यक्तिगत स्तरपर अस्वीकार हैं ।

अगले महीनेसे नए अधिनियमकी कार्यान्विती की जाएगी । तंग कपडे परिधान करनेवालेको १ सहस्र ४५० से ११ सहस्र ६०० रुपए इतना दंड देना पडेगा । तंग कपडे परिधान करनेपर प्रतिबंध लगानेवाला वाइल्डवुड यह एकमात्र नगर नहीं है । इससे पहले न्यू ऑर्लियन्स, मियामी नगरमें भी इस प्रकारकी प्रतिबंध लगाया गया है । पर्यटन स्थलवाले वाइल्डवुडमें गरिक रात्रि ८ के पश्चात् शर्टके अतिरिक्त घूम नहीं सकते । साथ ही पैरमें जूते अनिवार्य है । अनवाणी घूमके लिए भी मनाई की गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *