Menu Close

महम्मद अली जिन्नाका पाक स्थित निवास जिहादी आतंकवादियों द्वारा उद्ध्वस्त !

ज्येष्ठ शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५

जिन्नाने जो बोया,  (पाया) उनपर वही पलट गया !

इस्लामाबाद – पाकिस्तानके संस्थापक महम्मद अली जिन्नाका बलुचिस्तान स्थित १२१ वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक निवास आतंकवादियोंने ही १५ जूनको उद्ध्वस्त किया । इसमें  पुलिसका एक कर्मचारी मारा गया । (पाककी स्थापना कर मैंने भूल की है, यह बात जिन्नाकी समझमें मृत्युके समय ही आई थी । जिन्ना द्वारा की गई यह भूल सुधारने हेतु हिंदू, हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करें ! – संपादक,दैनिक दनातन प्रभात)
क्वेटा शहरसे १२० किमी दूर जियारत यहां महम्मद अली जिन्नाका ‘कैद-ए-आजम रेसिडन्सी’ यह ऐतिहासिक निवासस्थान है । आतंकवादियोंने रात डेढ बजेके असपास घरपर आक्रमण किया । घर उद्ध्वस्त करने हेतु आतंकवादियोंने बमका उपयोग किया । आतंकवादियोंने सुरक्षारक्षकोंपर भी गोलीबारी की । इस गोलीबारीमें  पुलिसका एक कर्मचारी मारा गया । इस आक्रमणसे घरकी सारी लकडीकी वस्तुएं जलकर भस्म हो गई हैं । एक वृत्तवाहिनीपर घरकी केवल बची हुई दीवारें दिखाई गई हैं । आक्रमणकी जानकारी मिलते ही घटनास्थलपर पुलिसकी व्यवस्था  की गई है । बमशोधक पथकको घटनास्थलसे छह बम तथा विस्फोटक मिले हैं ।
यह निवास १८९२ में तैयार हुआ था । आरंभमें यहां ब्रिटिश गवर्नर जनरल रहते थे । तदुपरांत ‘जिन्नाका निवासस्थान’, यही उसकी पहचान बन गई थी । जिन्नाने अपने अंतिम दिन यहीं व्यतीत किए थे । अत: इस निवासको राष्ट्रीय स्मारकका स्थान दिया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *