ज्येष्ठ शुक्ल ९ , कलियुग वर्ष ५११५
हरिद्वारमें विश्व हिंदू परिषदका संत सम्मेलन संपन्न ! अयोध्यामें राममंदिर निर्माण हेतु संसदके वर्षाकालीन अधिवेशनमें अधिनियम करनेकी मांग
राममंदिर निर्माण हेतु भाजपाके पास मांग करनेकी अपेक्षा संतोंसे माग करनेवाली विहिंप !
|
हरिद्वार – अयोध्यामें रामजन्मभूमिपर राममंदिर निर्माण हेतु केंद्रशासन संसदके आनेवाले वर्षाकालीन अधिवेशनमें अधिनियम पारित करवा ले, हाल ही में विश्व हिंदू परिषदद्वारा यहां ऐसी मांग की गई । हरिद्वारमें ११ तथा १२ जून, ऐसे दो दिन चली विश्व हिंदू परिषदके संत सम्मेलनकी परिसमाप्ति समारोहमें विहिंपके नेताओंद्वारा यह मांग की गई । संसदके वर्षाकालीन अधिवेशनमें यदि यह अधिनियम पारित नहीं किया गया तो उन्होंने देशव्यापी आंदोलन छेडनेकी चेतावनी दी ।
अयोध्याका पवित्र भूमिप्रदेश केवल रामजन्मभूमि मंदिर हेतु चाहिए । इस क्षेत्रमें मुसलमानोंका अथवा अन्य हिंदूविरोधी संगठनोंका धार्मिक स्थल नहीं चाहिए । रामजन्मभूमि मंदिर स्थापित कर भारतमाताका गतवैभव पुनप्राप्त करने हेतु साधु-संत अयोध्याके आसपास १६८ किलोमीटर यात्रा आयोजित करनेवाले हैं, ऐसा हरिद्वारके भारतमाता मंदिरके स्वामी पू. सत्यमित्रानंदजीने बताया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात