Menu Close

अंतरराष्ट्रीय हिंदू संगठनोंका जाल फैलानेका निर्धार !

ज्येष्ठ शुक्ल १० , कलियुग वर्ष ५११५ 

इंडोनेशिया स्थित  जागतिक हिंदू परिषद २०१३

डेनपसर (बाली) – ‘जागतिक हिंदू परिषद’ के माध्यमसे यहांके दूसरे जागतिक हिंदू अधिवेशनमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू संगठनोंका जाल फैलानेका निर्णय   लिया गया । जागतिक हिंदू परिषदकी कार्यकारी समितिके अध्यक्ष डॉ. मेदभक्तजीने बताया कि ‘जागतिक हिंदू केंद्र’ के माध्यमसे जागतिक हिंदू परिषद द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम कार्यान्वित किया जाएगा । डॉ. मेदभक्तजीने आगे बताया कि जागतिक हिंदू केंद्र, हिंदू धर्मसे संबंधित अध्ययन करेगा; तथा इस केंद्रकी ओरसे बालविकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, अर्थशास्त्र आदि क्षेत्रोंका विकास किया जाएगा ।

हिंदुओंमें जागृति लानेकी आवश्यकता है । जागतिक हिंदू परिषदकी आयोजन समितिके अध्यक्ष श्री मेद सद्गुणाजीने बताया कि दुनियाभरके तज्ञ हिंदुओंके पास वेदोंका अध्ययन कर उनका प्रचार करनेका कार्य सौंपा जाएगा । जागतिक हिंदू परिषदकी फलश्रुति अपेक्षासे अधिक प्राप्त होनेकी बात उन्होंने कही । दुनियाभरके २० देशोंके प्रतिनिधियोंने परिषदमें सहभाग लिया । साथ ही इंडोनेशियाके ३३ प्रांतोंके प्रतिनिधि भी परिषदमें सहभागी हुए थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *