ज्येष्ठ शुक्ल १० , कलियुग वर्ष ५११५
प्रवीण तोगड़िया |
अहमदाबाद – विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को दावा किया कि अगले दो साल में गुजरात के सभी १८,००० गांवों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के अलावा वीएचपी २०१५ तक इस राज्य को 'हिंदू राज्य' घोषित करेगी। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अहमदाबाद में आयोजित ''हिंदू संगम'' में कहा, ''दो सालों में वीएचपी गुजरात के सभी १८ हजार गांवों में उपस्थिति दर्ज कराएगी और साल २०१५ तक हम गुजरात को हिंदू राज्य घोषित कर देंगे।''
वीएचपी ने 'हिंदुओं की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हिंदू अग्रसर' नामक आंदोलन शुरू करने के लिए इस कार्यकम का आयोजन किया था। इस आंदोलन का लक्ष्य गांवों, शहरों, नगरों एवं आदिवासी क्षेत्रों में हिंदुओं तक पहुंचना है। 'सुरक्षित हिंदू' का मुद्दा उठाते हुए तोगड़िया ने कहा, ''सुरक्षित रहने और समृद्ध बनने के लिए हिंदुओं को सही मायनों में सक्रिय हिंदू बनकर तैयार होना पड़ेगा।'' हालांकि इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय थी क्येांकि जिस इलाके में यह कार्यक्रम हुआ वह मोदी के विधानसभा क्षेत्र में आता है।
अतीत में गांधीनगर एवं अहमदाबाद में अवैध मंदिरों को तोड़ने समेत कई मुद्दों पर मोदी और गुजरात वीएचपी में टकराव रहा है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स