ज्येष्ठ शुक्ल १० , कलियुग वर्ष ५११५
|
इस्लामाबाद – पाकिस्तान में भले ही नवाज शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार आ गई है , लेकिन पाक का 'चेहरा' वही पुराना है। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को मदद बदस्तूर जारी है। पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की सरकार ने मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को करीब ४१ करोड़ रुपये की सरकारी मदद दी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन की सरकार है और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ वहां के मुख्यमंत्री हैं। शरीफ ने जमात को दो किस्तों में सरकारी मदद दी है। उसे ६ करोड़ रुपये के अलावा करीब ३५ करोड़ रुपये नॉलेज पार्क के नाम पर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि हाफिज सईद को मुंबई पर आतंकी हमले का मास्टमाइंड माना जाता है। भारत पाकिस्तान से हाफिज सईद पर कार्रवाई की मांग करता रहा है, लेकिन सबूत की कमी के आधार पर इसे टरकाता रहा है। अब पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद को सरकारी मदद जारी कर सईद पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। बता दें कि अमेरिका ने भी सईद पर करीब ५० करोड़ रुपये (एक करोड़ अमेरिकी डॉलर) के इनाम की घोषणा की हुई है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स