Menu Close

कंबोडियामें प्राचीन हिंदू शहरकी खोज !

ज्येष्ठ शुक्ल ११ / १२ , कलियुग वर्ष ५११५ 


सिडनी – कंबोडियामें १ सहस्र २०० वर्षपूर्व धुंधमें खोया नगर पुन: खोजनेमें संशोधकोंको यश प्राप्त हुआ है । अत्याधुनिक लेसर तंत्रज्ञानके उपयोगसे महेंद्रपर्वत नगरकी खोज की गई, रविवार, १६ जूनको संबंधित सूत्रोंने ऐसा समाचार दिया । जंगलसे घिरे इस नगरमें अनेक मंदिर हैं, तथा इनमेंसे कुछ मंदिरोंमें चोरी, डकैती होनेकी बात सामने आई है । 

एक फ्रेंच पुरातत्वशास्त्रज्ञके नेतृत्वमें कंबोडियाके अंगकोर वॅट, इस दुनियाके सारे मंदिरोंमें सबसे बडा प्रांगण होनेवाला सिआम रीप क्षेत्रमें भू-सुरंग लगाकर जंगलमें एक पथक द्वारा खोजमुहिम चलाई गई । इस मुहिमके अंतर्गत लिडार नामक  अत्याधुनिक यंत्र हेलिकॉप्टरमें लगाया गया था । ऐसा ध्यानमें आया है कि इस यंत्रद्वारा प्राप्त जानकारी इस क्षेत्रमें पुरातत्वशास्त्रज्ञों द्वारा अनेक वर्ष किए संशोधनसे मिलतीrजुलती है  । मंदिर तथा दूसरी सारी अट्टालिकाओंसे परिपूर्ण, अंगकोर साम्राज्यका प्रारंभ करनेवाला यह नगर, उपग्रहतंत्रज्ञानका उपयोग कर खोजनेमें यश प्राप्त हुआ है, ऐसा सूत्रोंने बताया । अनेक वर्षोंके कष्टप्रद संशोधनके उपरांत इस मुहिम द्वारा पुष्टि मिली है । इस संशोधनसे महेंद्रपर्वत शहरको असामान्य योद्धाके रूपमें इतिहाससे परिचित जयवर्मन द्वितीय राजाकी राजधानी होनेकी बात  सामने आई है । 

स्त्रोत : एन वाय डेली न्युज

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *