ज्येष्ठ शुक्ल १३ , कलियुग वर्ष ५११५
प्रेस विज्ञप्ति
|
नई दिल्ली – यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के एक प्रतिनिधि मंडल ने फ्रंट के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल जी के नेतृत्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित से मिल कर सरकार द्वारा दिल्ली में तोड़े जाने वाले ७४ धार्मिक स्थलों के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि जिन ७४ धार्मिक स्थलों की सूची सरकार द्वारा तोड़ने के लिए जारी की गई है उनमें से ज्यादा हिन्दू धार्मिक स्थल ही है। अतः इन्हें तोड़ने के आदेश से हिन्दू समाज में भारी रोष है। इस संदर्भ में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने कई संतों के नेतृत्व में रविवार, दिनांक १६ जून को जंतर-मंतर पर प्रर्दशन कर एक ज्ञापन भारत के गृहमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल को सौंपा था।
मुख्यमंत्री महोदया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मंदिरों के विरूद्ध होने वाली कार्यवाही को रूकवाते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वसत किया कि दिल्ली के किसी भी धार्मिक स्थल को तोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा की गई इस तत्काल कार्यवाही के लिए श्री गोयल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के साथ जुड़े हिन्दू संगठनों और संतों की जीत है।
इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री चन्द्र प्रकाश कौशिक, रजनीश गोयनका, विनोद जैन, संजीव राठौर, संदीप आहूजा, स्वामी ओम जी, मुकेश जैन, देवेन्द्र कुमार सिंह आदि शामिल थे।