Menu Close

जबतक भाजपमें हिंदूत्व है, तबतक ही शिवसेना उसके साथ ! – उद्धव ठाकरे

ज्येष्ठ शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११५

भाजपमें जो हिंदूत्व है, वह हिंदुओंके लिए मारक होनेके कारण शिवसेनाको तत्काल सतर्क होना चाहिए !

मुंबई – यहांके षण्मुखानंद सभागृहमें १९ जूनको आयोजित शिवसेनाके ४७ वें वर्धापनदिनके उपलक्ष्यमें संपन्न कार्यक्रममें बोलते समय शिवसेनाके कार्यप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरेने अपने ज्वलंत हिंदूनिष्ठ विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्ववादी है तथा भविष्यमें भी रहनेवाली है । हम सर्वधर्मसमभाव मानते हैं; परंतु हिंदुत्वको अस्वीकार कर हम सर्वधर्मसमभाव नहीं मानते । जब कश्मीरके हिंदुओंको विस्थापित होना पडा, तब किसी सर्वधर्म समभावी पक्षद्वारा आवाज नहीं उठाई गई । केवल शिवसेनाप्रमुख उनके पीछे खडे रहे । मुंबईमें हुए दंगोंके समय हिंदुओंकी रक्षाके लिए शिवसेनाके अतिरिक्त एक भी सर्वधर्मसमभावी पक्ष नहीं दौडा । ओवैसीने १०० करोड हिंदुओंको समाप्त करनेके विषयमें वक्तव्य देनेपर एक भी सर्वधर्मसमभावी पक्षने मुंह नहीं खोला । शिवसेनाको ऐसा सर्वधर्मसमभाव स्वीकृत नहीं है । जबतक भाजपमें हिंदुत्व है, तबतक शिवसेना उसके साथ है । ( हिंदुत्वनिष्ठ उद्धव ठाकरे ही ऐसे विचार प्रस्तुत कर सकते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *