Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिके पदाधिकारियोंकी श्री श्री रविशंकरजीके साथ कृतज्ञता भेंट

ज्येष्ठ शुक्ल १३ , कलियुग वर्ष ५११५

श्री श्री रविशंकरजीके साथ चर्चा करते हुए श्री. रमेश शिंदे

श्री श्री रविशंकरजीके साथ चर्चा करते हुए श्री. रमेश शिंदे

पणजी – हिंदू जनजागृति समितिके पदाधिकारियोंने १९ जूनको गोवामें आर्ट ऑफ लिविंगके संस्थापक श्री श्री रविशंकरजीसे भेंट की । गोवामें ६ से १० जूनतककी कालावधिमें हुए द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन हेतु श्री श्री रविशंकरजीने शुभसंदेश भेजा था ।

उसकी पृष्ठभूमिपर कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु यह भेंट आयोजित की गई थी । इस अवसरपर समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, उत्तर भारत समन्वयक श्री. विनय पानवलवर तथा गोवा राज्यके प्रवक्ता डॉ. मनोज सोलंकी उपाqस्थत थे । श्री श्री रविशंकरने समितिके कार्यकी प्रशंसा कर आशीर्वाद प्रदान किए । उस समय श्री श्री रविशंकरद्वारा हिंदुओंके बढते हुए धर्मांतरणके विषयमें चिंता व्यक्त की  गई ।

समितिके कार्यकर्ताओंको मार्गदर्शन करते समय श्री श्री रविशंकरने बताया, धर्मांतरित होनेवाले हिंदुओं तक हमारे धर्मकी महानता पहुंचनी चाहिए तथा उन्हें श्रीकृष्णका तत्त्वज्ञान सिखाना चाहिए । आज विदेशके लक्षावधि लोग मनःशांति हेतु साधना करने लगे हैं । साथ ही वे शाकाहारी बन रहे हैं ।

समितिकी ओरसे श्री श्री रविशंकरको हिंदू जनजागृति समिति-रचित ‘देवनदी गंगाकी रक्षा करें !, इतिहास-संस्कृति रक्षा एवं हिंदू राष्ट्रकी स्थापना, हिंदू धर्मपर हो रहेआक्रमणोंपर उपाय, हिंदू राष्ट्र क्यों आवश्यक है ? राष्ट्र एवं धर्म रक्षाके उपाय’ ये सभी ग्रंथ भेंटस्वरूप प्रदान किए गए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *