ज्येष्ठ पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५
कहां पाकके कलाकारोंका तथा खिलाडियोंका सम्मान, आवभगत करनेवाला भारत; तो कहां भारतीय कलाकार तथा सिनेमापर बंदी लगानेवाला पाक !
मुंबई – ‘भाग मिल्खा भाग’ इस हिंदी सिनेमाके प्रदर्शनपर पाकमें बंदी लगाई गई है । यह सिनेमा भारतके दौडनेवाले खिलाडी मिल्खा सिंहके जीवनपर आधारित है । ‘मुझसे नहीं होगा, मै पाकिस्तान नहीं जाऊंगा’ , इस संवादपर पाकिस्तान चित्रपट परिनिरीक्षण मंडलने (सेन्सॉर बोर्डने ) आपत्ति दिखाते हुए सिनेमाके प्रदर्शनपर बंदी लगाई है । १९४७ में हुए विभाजनके समय पाकमें मुसलमानोंद्वारा मिल्खा सिंहके परिवारवालोंकी हत्या की गई थी । अत: मिल्खा सिंह पाकिस्तान जानेसे इनकार करते हैं, ऐसी इसकी पिछली कहानी है । पाककी बंदीसे चित्रपटपर कोई भी परिणाम नहीं होगा, सिनेमाके निर्माताओंका ऐसा ही कहना है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात