Menu Close

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा भारतमाताका अपमान करनेवाला विज्ञापन हटाया गया !

ज्येष्ठ पूर्णिमा , कलियुग वर्ष ५११५

हिंदू जनजागृति समिति द्वारा किए गए प्रबोधनका परिणाम !

हिंदुओ, इस यश हेतु श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !


मुंबई – भारतीय जीवन बीमा निगमकी सांताक्रूज शाखा द्वारा भवनके सामने भारतमाताके चित्रका फलक रखा था । उसमें भारतमाताके हाथमें भारतके राष्ट्रध्वजके स्थानपर ‘एल.आइ.सी.’ नाम लिखा ध्वज दिया गया था । इस प्रकार इस विज्ञापनके माध्यमसे भारतमाताका अपमान  किया गया था । हिंदू जनजागति समिति द्वारा प्रबोधन करनेपर वहांके अधिकारियोंने यह फलक तुरंत हटाया ।

मुंबईके एक राष्ट्राभिमानी श्री. मोहन शिंदेने भारतमाताके अपमानके संदर्भमें समितिसे संपर्क किया । इसके पश्चात समितिके सर्वश्री सिमीत सरमलकर, सतीश जगताप, श्रीमती नीता चव्हाण, श्रीमती परबने शाखाधिकारियोंसे भेंट की तथा यह अपमान रोकने हेतु लिखित निवेदन दिया । पूरे विश्वमें देशको माताका स्थान देनेवाला भारत एकमेव देश है । इस देश हेतु क्रातिकारियोंने अपने प्राणोंकी आहुति दी । अनेक लोगोंने सर्वस्वका बलिदान दिया । ऐसी स्थितिमें चित्रमें भारतमाताके हाथमें तिरंगेकी अपेक्षा एल.आइ.सी.का नाम लिखा झंडा देना अत्यंत अनुचित है तथा यह देशका अपमान ही है । इससे सारे भारतीयोंकी राष्ट्रीय भावनाओंको ठेस पहुंचती है । अत: यह विज्ञापन तुरंत रद्द किया जाए,   निवेदन द्वारा उनसे ऐसी मांग की गई । समितिके निवेदनकी ओर तत्परतासे ध्यान देकर संबंधित अधिकारियोंने  तत्क्षण वहांसे  फलक हटाया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *