आषाढ कृष्ण १, कलियुग वर्ष ५११५
मुंबई – ‘पुलिसगिरी’ इस हिंदी सिनेमाके ‘आइटम साँग’ में अभिनेत्रीके पेटपर रोजरीका चित्रवाला ‘टैटू’ बनाया है । रोजरी ईसाईयों हेतु आदरणीय होनेसे इस प्रकारके गीतोंमें उसका उपयोग न करें । वह दृश्य चलचित्रसे हटाया जाए, ऐसी मांग मुंबईके ‘कैथॉलिक ख्रिस्तीयन सेक्युलर फोरम’ द्वारा परीविक्षा मंडलके पास की थी । शिकायतके पश्चात चलचित्रसे यह दृश्य हटा लिया गया । इस दृश्यके संदर्भमें चलचित्रके निर्माता टी.पी. अग्रवाल तथा गाना चित्रित अभिनेत्री कविता वर्माने फोरमसे क्षमा मांगी है, ऐसा फोरमके सचिव जोसेफ डायसने बताया । ( हिंदुओ, चलचित्र, नाटक, विज्ञापन आदि माध्यमोंसे होनेवाला देवताओंकी विडंबना रोकने हेतु निरंतर प्रदर्शन तथा आंदोलन करनेपर भी अभिव्यक्ति स्वातंत्र्यके नामपर हर बार हिंदुओंकी धर्मभावना दुर्लक्षित की जाती है, यह ध्यानमें रखें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) रोजरीके चित्रका सिनेमाके आशयसे कोई भी संबंध न होनेसे अभिनेत्रीने उसे स्वयं बनाया है, ऐसा निर्माता टी.पी. अग्रवालने कहा है । (संदर्भ : दैनिक गोवादूत)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात