Menu Close

मलबार हिल नहीं, रामनगरी कहें ! – मनसे

आषाढ कृष्ण ३ / ४ , कलियुग वर्ष ५११५

मुंबई – मुंबईका धनाढ्य लोगोंका परिसर कहलानेवाले ‘मलबार हिल’ का नाम परिवर्तन करके `रामनगरी’ किया जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा की गई है । मलबार हिल यह ब्रिटिशों द्वारा दिया गया नाम है  उसमें परिवर्तन करें, ऐसी सूचना मनसेके मुंबई महापालिकाके गुटनेता श्री. दिलीप लांडे द्वारा दी गई है । प्राचीन कालमें यहां प्रभु श्रीरामका निवास था, इसके प्रमाण मिलनेके कारण रामनगरी नाम ठीक रहेगा, ऐसा श्री. लांडेजीने कहा । भाजपाने इस सूचनाका समर्थन किया है । (अंग्रेजी नाम बदलकर मराठी नामकरण करने हेतु सुझाव देनेवाली मनसेका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन विभाग )

 इससे पहले ब्रिटिश कालकी अनेक वास्तुओंके नाम परिवर्तित किए  गए हैं । सीतामाताकी खोजमें निकले प्रभु श्रीरामने यहां निवास किया था । प्रभु श्रीरामद्वारा बनाए गए रेतके शिवलिंग कुछ समयके उपरांत वालकेश्वर देवस्थानके रूपमें पहचाने जाने लगे । उस समय यहां तीनों दिशाओंमें समुद्र था । प्रभु श्रीरामको प्यास लगनेपर पीनेके पानी हेतु लक्ष्मणद्वारा बाणसे भूमिका वेध करनेपर जो तालाब निर्माण हुआ, वह बाणगंगाके नामसे पहचाना जाता है । इस क्षेत्रमें प्राचीन मंदिर भी हैं । अत: रामनगरी नाम ही उचित रहेगा, ऐसा श्री. लांडेजीका कहना है । 

स्त्रोत :  दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *