Menu Close

प्रस्तावित जादूटोनाविरोधी अधिनियम पारित नहीं होने देंगे ! – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष फडणवीस

आषाढ कृष्ण ५, कलियुग वर्ष ५११५

सांगली (महाराष्ट्र) – प्रस्तावित जादूटोनाविरोधी अधिनियम विधानसभामें नहीं आने देंगे तथा यदि आ ही गया तो, पारित नहीं होने देंगे, भाजपाके प्रदेशाध्यक्ष विधायक श्री. देवेंद्र फडणवीसजीने ऐसा ठोस श्वासआन दिया । सुधारित प्रस्तावित जादूटोनाविरोधी अधिनियमके विरोधमें हिंदू जनजागृति समितिके श्री. दत्तात्रय रेठरेकरजी द्वारा २५ जूनको श्री. फडणवीसजीको आवेदन दिया गया । यह आवेदन भाजपाके विधायक श्री. चंद्रकांतदादा पाटिलको भी दिया गया ।

इस अवसरपर श्री. फडणवीसको हिंदुओंके मूलपर आघात करनेवाला ‘प्रस्तावित अंधश्रद्धा निर्मूलन कायदा’ पुस्तिकाके साथ आगे दिए आवेदन प्रस्तुत किए गए : ‘‘शिक्षा मंडल द्वारा प्रकाशित कक्षा दसवींके भूगोल एवं इतिहासकी पुस्तकोंमें भारतके प्रारूपका विकृतीकरण करनेवालोंपर कार्यवाही करें ! वणी (नासिक) यहां संत चोखामेलाका तुमार गानेसे वारकरियोंपर प्रविष्ट किए गए अपराध निरस्त करें ! सांगली जिलेके प.पू. ईश्वरबुवा रामदासीपर प्रविष्ट झूठे अपराध वापस लें ! ’’

११ अगस्त २०१२को आजाद मैदानपर हुए दंगेमें आहत पुलिस कर्मचारियोंकी मृत्युके संदर्भमें उनके परिवारवालोंको तुरंत आर्थिक सहायता देनेके साथ साथ दंगाईयोंपर अपराध प्रविष्ट करने हेतु ध्यान दें, इस आशयका आवेदन, तथा वारकरियोंको पंढरपुर वारी हेतु प्राथमिक एवं अत्यावश्यक सुविधाओंकी आपूर्ति करें, राष्ट्रीय वारकरी सेनाका आवेदन देशभक्त पत्रकारसंघके श्री. अजय केळकरजीद्वारा प्रस्तुत किया गया । श्री. फडणवीसजीने इस अवसरपर इन सब बातोंपर ध्यान देनेका आश्वासन  दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *