Menu Close

टेनेसी (अमेरिका) के मार्टिन मेथोडिस्ट महाविद्यालयमें ’हिंदू केंद्र’ की स्थापना !

आषाढ कृष्ण ६, कलियुग वर्ष ५११५

कहां हिंदू विद्यार्थियोंकी धार्मिक भावनाओंका ध्यान रख महाविद्यालयमें ’हिंदू केंद्र’ स्थापित करनेवाली अमेरिका, तो कहां पाठ्यपुस्तकोंमें हिंदूविरोधी पाठ अंतर्भूत कर हिंदू विद्यार्थियोंकी अपने धर्मसे संलग्न कडी तोडनेका प्रयास करनेवाले हिंदूद्वेषी कांग्रेसी !

टेनेसी (अमेरिका) – मार्टिन मेथोडिस्ट महाविद्यालयके प्रमुख धर्मगुरु लावरा जे. किर्कपैट्रिकने बताया कि टेनेसी राज्यके पुलस्कीमें स्थित मार्टिन मेथोडिस्ट महाविद्यालयमें ’अंतरधर्मीय प्रार्थना कक्ष’ में ’हिंदू केंद्र’ की स्थापना की गई है । इस प्रार्थना कक्षमें ईसाई एवं यहूदियोंके केंद्र पूर्वसे ही कार्यरत हैं । इस अंतरधर्मीय प्रार्थना कक्षमें विद्यार्थियोंको अपने- अपने देवी-देवताओंकी प्रार्थना करनेकी अनुमति दी जाएगी ।

अमेरिकाके प्रसिद्ध हिंदू नेता श्री. राजन जेदने महाविद्यालयके प्रांगणमें ’हिंदू प्रार्थना केंद्र’ स्थापित करनेके विषयमें मार्टिन मेथोडिस्ट महाविद्यालयका अभिनंदन किया है । नेवाडासे प्रसिद्ध एक निवेदनमें श्री. जेदने इसे ’महाविद्यालयद्वारा योग्य दिशामें उठाया गया कदम’ कहा है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *