Menu Close

अमेरिका स्थित कैलिफोर्नियामें हिंदू गौरव मास मनाया जाएगा

आषाढ कृष्ण ६, कलियुग वर्ष ५११५

अमेरिकाके जनप्रतिनिधियोंके ध्यानमें जो बात आती है, वह भारतके हिंदूद्वेषी राजनेताओंके ध्यानमें आएगी, वह सुदिन !

वाशिंग्टन – अमेरिका स्थित कैलिफोर्नियामें अक्तूबर मास हिंदू जागृति तथा गौरव मासके रूपमें मनाया जाएगा । वहांके संसद (सिनेट) द्वारा इस संदर्भमें प्रस्ताव सम्मत किया गया है । सिनेटर एलन कौर्बेटद्वारा बताया गया कि अमेरिकाकी उत्पत्तिमें हिंदुओंद्वारा किए गए भारी योगदानका सम्मान करने हेतु यह प्रस्ताव रखा गया है । विशेष समारोह तथा विभिन्न कार्यक्रमोंद्वारा यह मास मनाया जाएगा ।

१. कौर्बेटको हिंदू-अमेरिकन समुदायके हितचिंतकके  रूपमें  पहचाना जाता है । वाशिंग्टन स्थित हिंदू अमेरिकन फाऊंडेशन (एच.ए.एफ.) नामक संगठनसे वे संबंधित हैं । सम्मत किए गए प्रस्तावका प्रारूप एच.ए.एफ.द्वारा ही बनाया गया है ।

२. कौर्बेटने इस प्रकारके गौरवोद्गार व्यक्त किए कि शैक्षणिक, विज्ञान, उद्योग, तंत्रज्ञान, कला एवं साहित्य इस प्रकार वैविध्यपूर्ण क्षेत्रोंमें हिंदू-अमेरिकन नागरिकोंद्वारा दिया गया योगदान अत्यंत मूल्यवान है । कैलिफोर्नियामें पौने चार लक्ष हिंदू हैं । उनका गौरव करते हुए मुझे अत्यंत अभिमान हो रहा है ।

३. सम्मत होनेसे पूर्व अवलोकनार्थ यह प्रस्ताव अनेक जनोंके पास भेजा गया । इस प्रारूपमें यह बात भी अंकित की गई है कि इस संदर्भमें संपूर्ण अमेरिकासे ५५ वैयक्तिक संस्था, धार्मिक नेता, नागरी अधिकार कार्यकर्ताओंद्वारा सहयोग प्राप्त हुआ है । धार्मिक स्वतंत्रता, संयम इन अमेरिकी आदर्शोंका प्रसार करनेमें भी हिंदू समूहद्वारा भारी सहायता प्राप्त हुई । 

स्वामी विवेकानंदका स्मरण

शिकागो स्थित १८९३ में संपन्न हुए जागतिक धर्म संसदमें स्वामी विवेकानंदद्वारा पहली बार ही अमेरिकाके नागरिकोंको हिंदू धर्मका परिचय  दिया गया । प्रस्तावमें यह विशेष उल्लेख भी  किया गया है, साथ ही यह भी प्रस्तुत किया गया कि कैलिफोर्नियामें हिंदू मंदिरोंकी संख्या ५० से भी अधिक हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *