Menu Close

मुद्रा तस्करी मामले में वेटिकन का वरिष्ठ पादरी गिरफ्तार

आषाढ कृष्ण ९, कलियुग वर्ष ५११५

कैथोलिक पादरी

कैथोलिक पादरी

वेटिकन (रोम) – पहले से ही तमाम मुश्किलें झेल रहे वेटिकन चर्च की छवि को धक्का पहुंचाने वाला एक और मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया । अधिकारियों ने वेटिकन बैंक में काम करने वाले एक वरिष्ठ कैथोलिक पादरी को मुद्रा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया । वित्तीय प्रशासन विभाग में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर तैनात ६१ वर्षीय मोनसिगनोर नुनजिओ स्कारानो पर अपने अमीर मित्रों की मदद के लिए इटली में कई मिलियन यूरो की अवैध तस्करी की साजिश रचने का आरोप है । ये रकम स्वीट्जरलैंड से नकद में इटली लाई जानी थी । स्कारानो के अलावा इटली के एक सीक्रेट सर्विस एजेंट व एक वित्तीय मध्यस्थ को भी गिरफ्तार किया है ।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही वेटिकन ने बैंक की जांच के लिए एक कमीशन का गठन किया था । बीते एक दशक के दौरा वेटिकन बैंक में कई घोटाले हो चुके हैं । मामले के बाबत मजिस्ट्रेट नेलो रोजी ने बताया कि स्कारानो को रोम की एक बस्ती से गिरफ्तार किया गया । उसने जहाज निर्माण करने वाले एक मित्र के लिए तकरीबन ४० मिलियन यूरो की नकद तस्करी की साजिश रची थी । हांलाकि रकम तीनों आरोपियों में असहमति और घबराहट होने की वजह से देश में नहीं लाई जा सकी । उन्होंने बताया कि मामले में बैंक की सीधी संलिप्तता के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं । रोजी मनी लांडिंग के मामले में भी वेटिकन बैंक की जांच कर रहे हैं और हालिया गिरफ्तारी उसी का हिस्सा है । वहीं मामले पर वेटिकन के प्रवक्ता ने इतावली जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग करने का भरोसा दिया है ।

स्त्रोत : दैनिक जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *