Menu Close

अमेरिकामें नाटिकाद्वारा हिंदू देवी-देवताओंका अनादर

आषाढ कृष्ण १२ , कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओ, देवताओंके अनादरके विरोधमें सक्रिय बनें !

मिनेपोलीस (अमेरिका) – अमेरिकाके मिनेपोलीस शहरमें नाटककार अदिति कपिलके हिंदू देवताओंपर आधारित तीन नाट्यप्रयोग प्रस्तुत किए जानेवाले हैं । हिंदू संगठनोंद्वारा यह दावा किया गया है कि इस नाटिकामें हिंदू देवताओंका अनादर किया गया है । नेवाडा (अमेरिका)से प्रकाशित किए गए एक निवेदनमें अमेरिकाके विख्यात हिंदू नेता श्री. राजन जेदने प्रतिक्रिया व्यक्त की है, इस नाटिकाद्वारा हिंदू धर्मको हीन दिखानेका प्रयास किया गया है ।

श्री. जेदने बताया कि अदिति कपिलद्वारा ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश, इन तीन देवताओंपर आधारित तीन नाट्यकृतिकी रचना की गई है । मिनोपोलीस शहरमें ५ अक्टूबरसे यह नाट्यप्रयोग प्रस्तुत किए जाएंगे । ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश, ये हिंदुओंके देवता हैं । उनका स्थान देवघरमें ही होना चाहिए, नाट्यगृहमें नहीं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *