Menu Close

हिंदु जनजागृति समितिकी ‘फेसबुक’पर सदस्योंकी संख्या १० सहस्रसे अधिक

चैत्र  कृ. २ , कलियुग वर्ष ५११४

मुंबई (महाराष्ट्र), ७ अप्रैल (वृत्तसंस्था) – गत ९ वर्षोंसे अधिक समयसे हिंदुओंके संगठन तथा राष्ट्र एवं धर्मके लिए कार्यरत ‘हिंदु जनजागृति समिति’के कार्यकी पहचान एवं प्रसार समितिके जालस्थलके माध्यमसे पूरे विश्वमें की जा रही है । समितिका जालस्थान पिछले ४ वर्षोंसे अधिक समयसे अखंड कार्यरत है तथा उसके माध्यमसे ईश्वरकी कृपासे समितिके मायाजालपर (इंटरनेट) राष्ट्र एवं धर्म विषयक अभियानोंको अत्यधिक प्रतिसाद मिल रहा है । महाजालपर (इंटरनेटपर) प्रसारके एक भागके रूपमें समितिका अपना एक पृष्ठ ‘फेसबुक’ विश्वविख्यात ‘सोशल नेटवर्किंग’ जालस्थानपर है । यह पृष्ठ पिछले २ वर्षोंसे राष्ट्र एवं धर्मजागृतिका कार्य ‘फेस बुक’के माध्यमसे कर रहा है । यह प्रसार बढानेकी दृष्टिसे समितिके जालस्थानपर भेंट देनेवाले हिंदुओंको ‘फेसबुक’के माध्यमसे समितिसे सरलतासे जुडने हेतु जालस्थलके सभी पन्नोंपर सब सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं । इसे भारी मात्रामें हिंदुओंका सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है । दिसंबर २०११ में ६,००० सदस्यसंख्या थी, जो अप्रैल २०१२ महीनेमें पहले सप्ताहमें ही १०,००० से अधिक हुई है । समितिके ‘फेसबुक’पर पन्नेकी मार्गिका http://www.facebook.com/hindujagruti

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *