आषाढ कृष्ण १४ , कलियुग वर्ष ५११५
छायाचित्रमें निवेदन स्वीकारते हुए उपजिल्हाधिकारी डॉ. जगन्नाथ विरकर |
रायगढ, (महाराष्ट्र) – सुधारित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयकमें धार्मिक संगठनोंकी सूचनाओंका विचार न कर, केवल अधिनियमके समर्थकोंके मतोंपर विचार किया गया है । इसलिए अब इस विधेयकका स्वरूप और अधिक व्यापक तथा भयंकर हो गया है । हिंदू जनजागृति समितिने रायगढ जिलेके उपजिलाधिकारी डॉ. जगन्नाथ विरकरसे मांग की है कि इस एकतरफा विधेयकको निरस्त करें ।
इस अवसरपर प्रतिनिधि मंडलमें सनातन संस्थाकी श्रीमती संगीता लोटलीकर, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. बलवंत पाठक, श्री. गौरव सांबर, श्रीमती विशाखा आठवले तथा श्रीमती अर्पिता पाठक उपस्थित थीं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात