Menu Close

राष्ट्र तथा धर्मके लिए कार्यरत सनातनके साधकोंकी जानकारी एकत्र करनेवाली गोवा पुलिस !

नेसाई, १३ अक्टूबर (वृत्तसंस्था) – स्थानीय सनातन भारतीय संस्कृति संस्थाके मुद्रणालयमें सेवा करनेवाले साधकोंकी विस्तृत जानकारी गोवा पुलिसने मांगी है । गोवा पुलिसने साधकोंकी जानकारी मांगते हुए, प्रत्येकका छायाचित्र सहित उनका पूरा नाम, आयु, पूर्ण पता, दूरभाष अथवा भ्रमणभाष क्रमांक, ऐसी जानकारी एकत्र कर, उन्हें देनेके लिए कहा है ।

 

इस विषयमें वहांके स्थानीय व्यवस्थापन देखनेवाले साधकने पुलिससे जब लिखित-पत्र मांगा, तो वे बोले, ‘ऐसा पत्र इसके पूर्वमें दिया है । आप उसीका संदर्भ लेकर जानकारी दीजिए ।’ वे आगे बोले, ‘वरिष्ठोंद्वारा हमसे पूछा जाता है कि सनातनके साधकोंकी जानकारी क्यों नहीं ली जाती । बैठकमें हमें इसका उत्तर देना पडता है । अत: आप जानकारी देंगे तो अच्छा होगा ।’ (राष्ट्र तथा धर्मके लिए कार्यरत सनातनके साधकोंकी इस प्रकार जानकारी मांगना यह शासनका हिंदुद्वेष ही है । – संपादक)

 

इसी प्रकारसे फोंडा पुलिसने सनातन संस्थाके रामनाथी स्थित आश्रममें अन्य प्रांतोंसे आकर रहनेवाले साधकोंकी जानकारी मांगी है । तद्नुसार संस्थाकी ओरसे पिछले २ महिनोंसे जानकारी दी जा रही है । यह जानकारी प्रत्येक महिने दी जानी है । सनातन संस्थापर आजतक जगभरमें कहीं भी साधारणसा अपराध  भी प्रविष्ट नहीं हुआ है । ऐसा होते हुए भी सनातनके साधकोंकी इस प्रकार जानकारी मांगकर पुलिसने साधकोंपर अन्याय ही किया है ।

 

स्रोत :

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *