आषाढ शुक्ल १ , कलियुग वर्ष ५११५
चेन्नई – चिदंबरमका श्री नटराज, नंगानल्लूरका श्री अंजनेय एवं वेल्लोरका श्री जलकंटेश्वर मंदिर ऐसे तामिलनाडू राज्यके तीन प्रमुख मंदिरोंको “राज्य हिंदू धर्मीय एवं धर्मादाय संस्था’’ विभागने अपने नियंत्रणमें लिए हैं । हिंदुओंके ३८ सहस्र ४५१ मंदिर तथा अनेक मठ इस विभागके नियंत्रणमें हैं । एक वरिष्ठ शासकीय अधिकारीने इसका कारण “मंदिरमें व्याप्त भ्रष्टाचार’’ बताया । (हज हाऊस एवं चर्चमें भी अनेक भ्रष्टाचार होते हैं; परंतु शासनने चर्च एवं हज हाऊस नियंत्रणमें लिया, ऐसा कभी नहीं हुआ ! कहीं ऐसा तो नहीं कि यह हिंदुओंके मंदिरकी संपत्तिको लूटनेका षडयंत्र हो ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात