Menu Close

किसी भी परिस्थितिमें टोनाटोटका विधेयक पारित नहीं होने देंगे ! -शिवसेनाके विधायक

आषाढ शुक्ल ३, कलियुग वर्ष ५११५

कोल्हापुरके शिवसेना विधायकोंका अटल निर्णय

कोल्हापुर, (महाराष्ट्र) – सुधारित टोनाटोटका विरोधी विधेयकमें धर्मपर आघात करनेवाली धाराएं वैसी ही रखी हैं । अतः यह विधेयक निरस्त करना चाहिए, हिंदू जनजागृति समितिने इस प्रमुख मांगका निवेदन १० जुलाईको शिवसेना विधायक श्री. चंद्रदीप नरके, विधायक डॉ. सुजीत मिणचेकर तथा विधायक श्री. राजेश क्षीरसागरको दिया । उस अवसरपर समितिके सर्वश्री मधुकर नाजरे एवं शिवानंद स्वामी उपस्थित थे ।

शिवसेनाके विधायक श्री. चंद्रदीप नरकेने बताया, ‘प्रस्तावित टोनाटोटका विरोधी विधेयकके लिए हमारा विरोध ही होगा । किसी भी परिस्थितिमें हम इसे पारित नहीं होने देंगे ।’ साथ ही विधायक श्री. राजेश क्षीरसागरने बताया, ‘धर्मविरोधी अधिनियमके लिए हमारा निरंतर विरोध ही रहेगा ।’ डॉ. सुजीत मिणचेकरने अपना मत व्यक्त करते समय बताया कि ‘केवल विरोधके कारण यह अधिनियम आजतक पारित न हो सका । यह अधिनियम निरस्त होनेतक शिवसेनाका विरोध ही होगा ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *