आषाढ शुक्ल ५ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिका टोनाटोटका विरोधी विधेयकके विरोधमें जनजागृति अभियान !
विधायक अनिलभैया राठोडको निवेदन प्रस्तुत करते समय हिंदूनिष्ठ |
नगर – शिवसेनाके विधायक अनिलभैया राठोडने प्रतिपादन किया कि शासनद्वारा प्रत्येक अधिवेशनमें टोनाटोटका विरोधी अधिनियम पारित करनेका षडयंत्र रचा जा रहा है । भारतीय दंडविधानमें अधिनियम सक्षम होते हुए नए अधिनियम बनानेकी कोई भी आवश्यकता नहीं है । शासन इस अधिनियमके माध्यमसे मतोंकी राजनीति कर रहा है ।
किसी भी परिस्थितिमें हम यह अधिनियम पारित नहीं होने देंगे । प्रस्तावित अधिनियमके संदर्भमें हिंदू जनजागृति समितिने विधायक अनिलभैया राठोडको निवेदन प्रस्तुत किया । उस समय वे बता रहे थे ।
सातारा – निवासी उपजनपद अधिकारी संजीव देशमुखको हिंदू जनजागृति समितिने (अंध)श्रद्धाविरोधी अधिनियमके विरोधमें निवेदन प्रस्तुत किया । उस समय समितिके स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
निवासी उपजनपद अधिकारी संजीव देशमुखको निवेदन प्रस्तुत |
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात