Menu Close

जर्मनीके प्रैंकफर्ट हवाई अड्डेपर ‘हिंदू प्रार्थनास्थल’ निर्माण करनेकी मांग

आषाढ शुक्ल ५ , कलियुग वर्ष ५११५

बर्लिन – विश्वके सबसे बडे दस हवाई अड्डेमेंसे एक जर्मनीके फ्रैंकफर्ट विमानतलपर हिंदुओंने ‘हिंदू प्रार्थनास्थल' निर्माण करनेकी मांग की है । इस हवाई अड्डेपर ईसाई, ज्यू, मुस्लिम आदिके लिए प्रार्थना कक्ष हैं । फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डेके जालस्थलपर(संकेतस्थलपर) यह अंकित है कि ‘हवाई अड्डेपर पूजा तथा प्रार्थनास्थलोंके कारण वहांकी दौडभाग एवं तनावसे मुक्ति मिलती है, तथा प्रार्थना एवं ध्यानधारणा करनेसे शांति है ।’

अमेरिकाके विख्यात हिंदू नेता श्री. राजन जेदने नेवाडासे प्रकाशित निवेदनमें बताया कि ‘अधिकांश हिंदू यात्री प्रतिदिन फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डेका उपयोग करते हैं । उनके लिए इस हवाई अड्डेपर यदि प्रार्थनास्थलका निर्माण किया गया, तो उन्हें प्रार्थना, ध्यान अथवा पूजा करनेकी सुविधा उपलब्ध होगी ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *