Menu Close

(अंध)श्रद्धा निर्मूलन अधिनियमके विषयमें वारकरियोंका मत जानने हेतु प्रशासनसे विनती करेंगे !

आषाढ शुक्ल ७ , कलियुग वर्ष ५११५

अधिनियमके विषयमें वारकरियोंकी सूचना जानने हेतु गणेश नाईकने शिवाजीराव मोघेको पत्र दिया


गणेश नाईकको आवेदन देते हुए समितिके कार्यकर्ता

नई मुंबई – उत्पादन शुल्क मंत्री गणेश नाईकने हिंदू जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलको आश्वासन दिया कि वे प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन अधिनियमके विषयमें वारकरियोंके मत जानने हेतु सामाजिक न्यायमंत्री शिवाजीराव मोघेसे विनती करेंगे ।  उस समय प्रतिनिधिमंडलने नाईकको आवेदन दिया ।
नाईकने सामजिक न्यायमंत्री मोघेको पत्र लिखा है कि वे प्रस्तावित अधिनियममें वारकरी बंधुओंकी सूचना समझ लें । नाईकने यह पत्र भी समितिके कार्यकर्ताओंको दिया ।
तत्पश्चात समितिके प्रतिनिधिमंडलने मंत्री शशिकांत शिंदे तथा विधायक संदीप नाईकसे भेंट कर आवेदन दिया । इस अवसरपर मंदिर तथा धार्मिक महासंघके वैद्य उदय धुरी, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. राजन भुरके, वारकरी संप्रदायके श्री. नरेश भोईर, श्री. मानाजी चव्हाण, श्री. दीपक कुकडे आदि उपस्थित थे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *