चैत्र कृ. ५/६ , कलियुग वर्ष ५११४
सनातन पिछले ११ वर्षोंसे जो कहता आ रहा है वह बुरा समय यही है !
कांग्रेसके राज्यमें मंदिरोंमें होनेवाली चोरियोंकी शृंखला भाजपाके राज्यमें भी कायम है !
मडगाव (गोवा), १० अप्रैल (वृत्तसंस्था) – मडगांवमें कोंबाके विठ्ठल मंदिरमें कल ५० सहस्रसे अधिक रुपयोंकी चोरी हुई । मंदिरकी दानपेटी तोडकर, चोर यह धनराशि ले गए । भाजपाके स्थानीय नेता शर्मद रायतुरकरने आज सुबह घटनास्थलको भेंट दी । आजकलके समयमें हुई यह दूसरी चोरी है ।
कल रात्रिमें मंदिरका रोशनदान तोडकर चोरोंने अंदर प्रवेश किया । उसमें पडी दरार देखकर पता चलता है कि भीतर प्रवेश करनेवाला चोर अत्यंत कृश (दुबला) अथवा छोटा लडका होगा । चोरोंने दानपेटीसे केवल १ सहस्र एवं ५०० के ही नोट लिए हैं । शेष १० रुपएसे लेकर पूरा चलन चोरोंने वैसा ही रखा । स्थानीय नागरिक श्री. उदय म्हापसेकरने इस प्रकरणमें परिवाद प्रविष्ट किया है । परिवाद प्राप्त होते ही पुलिसने घटनास्थलको भेंट देकर कुत्तोंकी सहायतासे चोरोंको ढूंढनेका प्रयास किया । छापातज्ञोंने चोरोंको ढूंढनेका प्रयास किया । इस विषयमें बोलते समय भाजपाके शर्मद रायतुरकरने कहा कि मंदिरमें होनेवाली चोरियोंके संदर्भमें सरकारको ठोस कदम उठाने चाहिए । मंदिरोंकी रक्षाके लिए सरकार ही उत्तरदायी है । इसलिए सरकारद्वारा आर्थिक दृष्टिसे क्षीण छोटे मंदिरोंमें सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सुरक्षा उपकरणोंकी पूर्ति करनी चाहिए । इसके लिए मैं सरकारके समक्ष यह विषय प्रस्तुत करूंगा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात