आषाढ शुक्ल ११ , कलियुग वर्ष ५११५
विपक्षियोंके स्थगन प्रस्तावके समक्ष शासन झुका !
|
मुंबई – श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समितिने श्रद्धालुओंके अर्पण किए गए धनका भारी मात्रामें भ्रष्टाचार किया है । इस संदर्भमें विपक्षनेता श्री. विनोद तावडेने १८ जुलाईको २८९ के अनुसार स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया । इस समय सभागृहमें उपस्थित उपमुख्य मंत्री अजीत पवारने शासनकी ओरसे विचार-विमर्श करनेकी सिद्धता दर्शाई । इसलिए सभापति शिवाजीराव देशमुखने निर्णय दिया कि इस विषयपर अगले सप्ताहमें विचार-विमर्श होगा, जिसके लिए ३ घंटोंका समय दिया जाएगा ।
विपक्षनेता श्री विनोद तावडेने कहा
१. आषाढ एकादशी एकदम पासमें आ गई है । ऐसी स्थितिमें मंदिर समितिपर लगाए आरोप गंभीर स्वरूपके हैं ।
२. देवस्थानकी १ सहस्र २२० एकड भूमिमें भक्तोंने ५०० एकडसे अधिक भूमि देवस्थानको दान-स्वरूप दी है । उसका विनियोग किसप्रकार किया जा रहा है, इसका विवरण समितिके पास नहीं है ।
३. वर्ष २००२ से देवस्थानके लेखा परीक्षणमें प्रचुर मात्रामें त्रुटियां पाई गईं; परंतु जानबूझकर उनकी उपेक्षा की गई ।
४. रसीद पुस्तकोंपर नंबर नहीं दिए गए हैं ।
५. अर्पणमें प्राप्त निधिको अधिकोषमें जमा करनेकी अपेक्षा थैलेमें बांधकर रखा गया है ।
६. आषाढ एकादशीकेएक दिन पूर्व विधानमंडलमें भ्रष्टाचारके विषयमें विचार-विमर्श करना पडे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।
७. इससे पूर्व यात्रामार्गके चौहरीकरणके विषयमें मांग करनेपर शासकीय विभागोंने दायित्व नहीं लिया था । क्या अब श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिरके भ्रष्टाचारका दायित्व कोई लेगा ?
(कहते हैं), राज्यशासन सभी आरोपोंके विषयमें अन्वेषण करेगा ! – अजीत पवार
उपमुख्यमंत्री अजीत पवारने कहा कि देवस्थान समितिके अध्यक्ष अण्णा डांगे इससे पूर्व प्रतिपक्षियोंके साथ कार्य करते थे । इसलिए द्वेषभावनासे प्रेरित होकर विपक्षियोंद्वारा यह आरोप लगाए जानेकी संभावना है ।
( श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिरका भ्रष्टाचार किसी राजनीतिक पक्षद्वारा नहीं, अपितु हिंदू विधिज्ञ परिषदद्वारा सूचना अधिकारका उपयोग कर भक्तोंके कल्याण हेतु उजागर किया गया है । ऐसा होते हुए भी इस संदर्भमें राजनीति करनेवाले उपमुख्य मंत्री जहां भी होंगे, क्या वहां इस भ्रष्टाचारके विषयमें वास्तवमें निरपेक्षतासे विचार-विमर्श होगा ? विपक्षियोंको चाहिए कि इस संदर्भमें वे अब सरकारसे अन्वेषण तंत्रोंद्वारा उच्चस्तरीय जांचकी मांग करते रहें ! संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) शासन इन आरोपोंका सूक्ष्मतासे अन्वेषण करेगा । साथ ही अगले सप्ताह इसपर विस्तृत रूपसे विचार-विमर्श किया जाएगा जिसपर उत्तर देनेके लिए शासन सिद्ध है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात