आषाढ शुक्ल १२ , कलियुग वर्ष ५११५
सोलापुर – दैनिक पुढारी, सोलापुरके परिशिष्ट पृष्ठ क्रमांक ३पर ‘जैन इरिगेशन सिस्टिम्स लिमिटेड’ आस्थापनने एक विज्ञापन प्रसिद्ध किया है, जिसमें खेतकी मिट्टीको श्री विठ्ठलका आकार दिया है । चित्रमें मूर्तिकी आंखें, कान, नाक, मुख कुछ भी नहीं दिखाया गया है । अत: इस चित्रके कारण आषाढ एकादशीके दिन ही वारकरी तथा हिंदुओंपर श्री विठ्ठलकी विडंबना सहनेकी स्थिति आ पडी है । विज्ञापनके नीचे `वारकरी…काली माऊलीके’ ऐसा लिखकर वारकरियोंकी धार्मिक भावनाओंको पांवतले कुचल दिया है । (हिंदू असंगठित होनेसे आज कोई भी हिंदुओंके देवताओंकी विडंबना करता है । यह स्थिति परिवर्तन करने हेतु हिंदू राष्ट्र ही चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
धर्माभिमानी हिंदू निम्नांकित क्रमांकोंपर निषेध व्यक्त कर रहे हैं ।जैन प्लास्टिक पार्क, पो.बॉ. ७२, जळगांव. दूरभाष क्रमांक : (०२५७) २२५८०११ फैक्स क्रमांक : (०२५७) २२५८१११ संकेतस्थल : www.jains.com |
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात