आषाढ शुक्ल १२, कलियुग वर्ष ५११५
पुणे, (महाराष्ट्र) – कांग्रेसके प्रवक्ता (मौलाना) दिग्विजय सिंहने पत्रकार परिषदमें हिंदूद्रोही वक्तव्य देते हुए कहा कि समान नागरी कानून बनाना अत्यंत पेचीदा कार्य है । सभीके सहमतिके बिना यह असंभव है । ( आज यदि समान नागरी कानून किया गया, तो कांग्रेसको मुसलमानोंके मत मिलना असंभव होगा । मुसलमानोंको शरीयतके कानूनका पालन कर बहुपत्नीत्व, लव- जिहाद समान कुकृत्य करनेके लिए अवसर नहीं मिलेगा । इसीलिए कांग्रेसियोंको यह कानून बनाना पेचीदा प्रतीत होता है । समान नागरी कानूनसे राष्ट्रमें सर्वधर्मीयोंका कल्याण होगा, तो भी केवल राजनीतिक लाभकी आडमें ऐसे वक्तव्य देनेवाले कांग्रेसियोंको सत्तासे नीचे उतारना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
मौलाना दिग्विजय सिंहने कहा…
१. आज देशमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघकी सैकडो शाखाएं कार्यरत हैं । इसलिए रा.स्व. संघपर प्रतिबंध लगानेसे कोई उपयोग नहीं होगा । इससे पूर्व रा.स्व. संघवाले कहते थे कि सभी मुसलमान आतंकवादी नहीं है; परंतु सभी आतंकवादी मुसलमान हैं । यदि ऐसा है, तो संघ स्पष्ट करे कि समझौता एक्स्प्रेस, मालेगाव आदि ६ स्थानोंपर आतंकवादी कार्यवाहियां करनेवाले संघके कौन लगते हैं ! ( मुंबई, पुणे, अक्षरधाम मंदिर आदि अनेक स्थानोंपर आतंकवादी कार्यवाहियां करनेवाले मौलाना दिग्विजय सिंहके कौन लगते हैं ? क्या इसका उत्तर कांग्रेसी देंगे ? जिन बमविस्फोटोंके विषयमें मौलाना दिग्विजय सिंह कहते हैं कि उन विस्फोटोंके संशयितोंपर लगाए गए आरोप अबतक सिद्ध ही नहीं हुए हैं, तो भी संघका इन विस्फोटोंसे संबंध जोडकर मौलाना दिग्विजय सिंहने अपना हिंदूद्वेष ही प्रकट किया है । ऐसे हिंदूद्वेषियोंको हिंदू आगामी निर्वाचनमें सबक सिखाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
२. गुजरातके मुख्यमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी हिंदू एवं मुसलमानोमें भेद कर रहे हैं । वे निर्वाचनके पूर्व विकासके विषयमें बोलते हैं एवं निर्वाचन पासमें आते ही विद्वेष फैलाते हैं । ( श्री. मोदीके संदर्भमें विपक्षके पास विरोध करनेके लिए कुछ भी नहीं है । इसलिए गप्पे लडाकर समय नष्ट करनेवाले मौलाना दिग्विजय सिंह ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
३. भाजपके कारण ही लोकपाल विधेयक प्रलंबित रह गया । ( सत्तामें होते हुए भी अपनी निष्क्रियता छिपाने हेतु विपक्षके नामसे शोर करनेवाले एवं हतबल मौलाना दिग्विजय सिंह ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
४. हम हिंदू अथवा मुसलमानोंके मतोंकी प्राप्तिके लिए कुछ नहीं करते । ( क्या आजतक केवल मुसलमानोंके मतोंकी चापलूसीके लिए ही प्रत्येक कृत्य करनेवाले कांग्रेसियोंके इस वक्तव्यपर एक नादान बच्चा तो भीं विश्वास करेगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
५. हमारा मत है कि किसी भी धर्मके कट्टरवादियोंकी चिंता न करें । ( यदि ऐसा है, तो धर्मांध मुसलमानोंके विरोधमें कांग्रेसियोंने आजतक क्या किया ? लोगो, ओसामा बिन लादेनको लादेनजी कहनेवाले; परंतु श्री. नरेंद्र मोदीका द्वेष करनेवाले मौलाना दिग्विजय सिंहकी कट्टरवादकी व्याख्या जाने ! राष्ट्रप्रेमियोंको कट्टर सिद्ध कर आतंकवादियोंका गुणगान करनेवाले मौलाना दिग्विजय सिंह समान लोगोंको ’’हिंदू राष्ट्र’’ में कठोर दंड दिया जाएगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात