Menu Close

राहुकी कालावधि होनेके कारण सर्वोच्च न्यायालयके नए सरन्यायाधीशने डेढ घंटे पूर्वही शपथग्रहण

आषाढ शुक्ल १२, कलियुग वर्ष ५११५

अंनिसके मुंहपर थप्पड !

नई देहली – भारतके नए सरन्यायाधीश पी. सथाशिवम् ने १९ जुलाईको प्रथाके अनुसार सवेरे ११ बजे होनेवाला शपथग्रहण समयसे डेढ घंटे पूर्व अथार्त ९.३० बजे ही करवाया । इस संदर्भमें १८ जुलाईको राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जीसे भेंट कर उन्हें विनती की तथा उन्होंने यह विनती स्वीकार की । सथाशिवम्ने राष्ट्रपतिको बताया, ‘सुबह १०.३० से दोपहर १२ बजेतक राहूकी कालावधि है । अतः यदि शपथग्रहण सवेरे ९.३० बजेतक किया जाए, तो सर्वोच्च न्यायालयके कार्यमें रुकावट भी नहीं आएगी । ( अंनिस क्या सरन्यायाधीशके विरोधमें अब आंदोलन करेगी ? सरन्यायधीशकी समझमें जो बात आई है, वह बात अंनिसकी समझमें आए, वह सुदिन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) सरन्यायाधीश अल्तमस कबीर आज सेवा निवृत्त हुए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *